Advertisement

घुमड़ते बादलों और रिमझिम फुहारों के बीच काजरा के होम स्टे खुले पर्यटकों के लिए

छिन्दवाडा : हल्की-हल्की गरज और रिमझिम बरसात के बीच घुमड़ते बादलों…आदिवासी ढोल-बाजों, नृत्य के मनमोहक आनंद के बीच शुक्रवार को पर्यटन ग्राम काजरा के पांचों होम स्टे का लोकार्पण कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह के हाथों हुआ। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि होम स्टे ग्राम के विकास के लिए मील का पत्थर है, पूरा गांव मिलकर पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दें और अच्छा माहौल बनाएं, इससे सभी की तरक्की होगी और गांव की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए गए पर्यटन ग्राम काजरा में होम स्टे लोकार्पण अवसर पर जुन्नारदेव एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्री नवीन मरकाम, पर्यटन प्रबंधक श्री गिरीश लालवानी, इंडियन ग्रामीण सर्विसेज से सुश्री रीना साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

       मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए गए पर्यटन ग्रामों में होम स्टे के शुभारंभ का सिलसिला लगातार जारी है। होम स्टे का उद्घाटन करने काजरा पहुंचे अतिथियों का स्वागत इंडियन ग्रामीण सर्विसेज समिति की अगुवाई में ढोल-बाजों के साथ किया गया। स्वागत व लोकार्पण के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने पांचों होम स्टे का निरीक्षण किया और संचालकों से बातचीत करके पर्यटकों व अतिथियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों से चर्चा में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रकृति ने इस गांव को खूबसूरती से संवारा है, जो एक वरदान है, इसका ग्रामीणों को लाभ उठाना चाहिए और पर्यटन की दिशा में कार्य करके नाम व दाम कमाना चाहिए। लोकार्पण समारोह में तामिया जनपद उपाध्यक्ष श्री सुधीर अहके, ग्राम पंचायत मानकादेई सरपंच श्री मंतलाल इनवाती, कार्यक्रम अधिकारी श्री बदरी प्रसाद कुर्मी, जनपद पंचायत तामिया इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था की तरफ से श्री कन्हाई कुमार, श्री सनोद नागवंशी, अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी श्री आदित्य आम्रवंशी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *