Advertisement

“माटी गणेश-सिद्ध गणेश” का प्रशिक्षण कार्यशाला विकासखंड मोहखेड़ में सम्पन्न

छिन्दवाडा : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिये चलाए जा रहे “माटी गणेश-सिद्ध गणेश” अभियान का शुभारंभ जनपद सभागार- मोहखेड़ में किया गया। कार्यशाला का आयोजन जिला कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह के निर्देशन में म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं विकासखंड समन्वयक श्री भवानी कुमरे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक श्री राजेश धारे व श्री अनिल पाठक के द्वारा “माटी गणेश-सिद्ध गणेश” के प्रेरक, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य पदाधिकारी, नवांकुर सखी, समाज कार्य स्नातक/स्नातकोत्तर के छात्र/छात्राएं सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया गया।

       जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.कर्पे ने इस पहल की सराहना की। आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री सदन साहू ने पर्यावरण की सुरक्षा एवं शुद्धता के लिए यह कार्यक्रम प्रेरणादायी है, इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर पर्यावरण सुरक्षा के साथ ही विषैले रसायनों से जलीय जीवों को बचाएँ, मेंटर श्री कैलाश सोनेवार ने इस दौरान पर्यावरण सुरक्षा एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। कार्यशाला में सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुदामा डोबले, मेंटर्स श्रीमती आरती माटे, श्री दिनेश नारेकर, श्री मदन चौधरी, नवांकुर संस्था प्रगति एसोसियन से श्री जितेन्द्र साहू, सेक्टर लावाघोगरी से श्री अनिल डेहरिया एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्यगणों को गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *