Advertisement

पाटन में “स्वच्छता संस्कार-सफाई साथी आपके द्वार” अभियान के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

जबलपुर :    स्वच्छता संस्कार-सफाई साथी आपके द्वार अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को जनपद पंचायत पाटन में विधायक श्री अजय विश्नोई की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत के सामुदायिक भवन में संपन्न हुई इस कार्यशाला में श्री विश्नोई ने स्वच्छता साथियों का शाल और श्रीफल भेंटकर तथा पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया। पाटन जनपद पंचायत में अभियान के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा भी कार्यशाला में की गई।

                  विधायक श्री विश्नोई ने को अपने संबोधन में “स्वच्छता संस्कार-सफाई साथी आपके द्वार” अभियान की सराहना करते हुये कहा कि निश्चित रूप से यह अभियान आंगनवाड़ी, स्कूल, पंचायत भवन तथा सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों को स्वच्छ रखने में मददगार साबित होगा। उन्होंने अभियान के सफाई साथियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की तारीफ भी की। श्री विश्रोई ने ग्राम पंचायतों को गाँव के विकास की धुरी बताते हुये कहा कि गाँव मे निर्मित अधोसरंचनाओं के रखरखाव एवं उनकी स्वच्छता की जिम्मेदारी भी ग्राम पंचायत की ही है।

                  श्री विश्नोई ने बताया कि शालाओं में भी पर्याप्त संसाधन स्वच्छता एवं अधोसरंचना संधारण हेतु उपलब्ध रहता है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में पन्द्रहवें वित्त एवं पाँचवें वित्त की उपलब्ध राशि से शौचालय की टूट फूट, पानी, टोटी, दरवाजे आदि की व्यवस्था कराते हुए समस्त शौचालयों को क्रियाशील बनाया जाना आवश्यक है। साथ ही नियमित अंतराल पर शौचालयों की सफाई कराई जाना भी जरूरी है।

                  विधायक श्री विश्नोई ने इस अपने संबोधन में शौचालय की अनुपलब्धता, शौचालय में टूट फूट होने, उचित रखरखाव नहीं होने तथा शौचालयों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण होने वाली असुविधाओं खासकर महिलाओं एवं छात्राओं को होने वाली समस्याओं और निजता के बिन्दु पर ध्यान आकृष्ट किया।   श्री विश्नोई ने आगामी माह से पाटन जनपद पंचायत की सभी पंचायतों में सफाई साथी व्यवस्था को प्रभावी करने की बात कही। उन्होंने बताया कि सफाई साथी केवल 200 रुपये में संस्थाओं के एक शौचालय की साफ सफाई कर रहे हैं तथा मात्र 50 रुपये में घरों के शौचालय की सफाई की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने सभी संस्थाओं से इस सुविधा का लाभ उठाने की आग्रह भी किया। उन्होंने बताया कि सितंबर माह हेतु प्रत्येक सफाई साथी के क्लस्टर का कैलेंडर जिला पंचायत द्वारा जारी किया गया है।

                  इसके पहले कार्यशाला की शुरुआत में जिला पंचायत के अतिरिक्‍त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा जिले में 13 अगस्त से शुरू किये गये  “स्वच्छता संस्कार-सफाई साथी आपके द्वार” अभियान की प्रस्तावना, क्रियान्वयन, प्रगति, चुनौतियां एवं भविष्य की रणनीति आदि विषयों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत एक एप के माध्यम से सार्वजनिक एवं निजी शौचालयों की सफाई के लिये सफाई साथी को बुलाया जा सकता है।

                  कार्यशाला में पाटन जनपद के तीन एवं मझौली जनपद के एक सफाई साथी ने अभी तक के अपने अनुभव, सहयोग, सफलता, कठिनाइयों के संबंध में अपने विचार साझा किये। सफाई साथी आकाश ने स्वचलित मशीन से शौचालय की सफाई के संबंध में जानकारी दी एवं मशीनों का प्रदर्शन किया।

                  कार्यशाला में जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष, नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह, कटंगी नगर पंचायत अध्यक्ष अमिताप साहू, जिला पंचायत सदस्य सतेन्द्र सिंह, उदय सिंह, पाटन एसडीएम मानवेंद्र सिंह, सीईओ जनपद अखिल श्रीवास्तव एवं सीएमओ पाटन सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। पाटन जनपद पंचायत के सभी सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, महिला बाल विकास के सुपरवाइजर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं शाला प्राचार्य कार्यशाल में उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन पूर्व उपाध्यक्ष आनंद मोहन पलहा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *