Advertisement

पीजी कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

खरगोन : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, खरगोन में उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 285 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ गगन चौधरी ने बताया कि यह परीक्षण स्वास्थ्य विभाग खरगोन की 12 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी डॉ. विनोद पवार, डॉ. भूपेश पाटीदार, डॉ. किरण डोडवे, डॉ. कामिनी पवार, श्री अविनाश सोहनी एवं सुश्री काजल अमोदे सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी सम्मिलित थे। शिविर के दौरान विद्यार्थियों के आभा आईडी कार्ड भी बनाए गए। 

                  अधिकांश विद्यार्थियों में एनीमिया (Anemia) के लक्षण पाए गए। कुछ विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन स्तर 8 gm/dl तक दर्ज किया गया, जो कि अत्यंत निम्न एवं चिकित्सकीय दृष्टि से चिंताजनक है। कई विद्यार्थियों में दंत रोग, आंखों की समस्या एवं त्वचा संबंधी विकारों की भी पहचान हुई। विशेषज्ञ टीम ने विद्यार्थियों को पोषण संबंधी परामर्श भी प्रदान किया तथा समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना, संभावित रोगों की प्रारंभिक पहचान करना तथा उन्हें आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना रहा। शिविर में एनएसएस अधिकारी डॉ. सुरेश अवासे तथा डॉ. सावित्री भगौरे, रेड क्रॉस सोसाइटी प्रतिनिधि डॉ ओंकार सिंह मेहता एवं डॉ विवेक सोलंकी ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *