इन्दौर : जनकार्य श्री राजेंद्र राठौर एवं सामान्य प्रशासन प्रभारी एवं श्री गणेश उत्सव समिति अध्यक्ष श्री नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा धार रोड जवाहर टेकरी स्थित गिटटी खदान में श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य श्री नंदकिशोर पहाड़िया, श्री राजेंद्र राठौर, श्री निरंजन सिंह चौहान, श्री अश्विनी शुक्ल, श्री मनीष शर्मा मामा, श्री अभिषेक शर्मा बबलू, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री डी आर लोधी, वर्कशॉप प्रभारी श्री मनीष पांडे व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो से निगम द्वारा एकत्रित श्री गणेश प्रतिमाओ का धार रोड जवाहर टेकरी गिटटी खदान में वर्षाकाल के दौरान एकत्रित वर्षाजल में विधि-विधान से ससम्मान विसर्जन किया जाने के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा शहर से एकत्रित प्रतिमा का विधि विधान से पुजन-अर्चन कर एकत्रित वर्षाजल में विसर्जन करने के संबध में विभागीय अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर की परंपरा अनुसार गणेश अनंत चतुर्थी के अवसर पर चल समारोह आयोजित किया जाता है, नगर निगम इंदौर द्वारा पर्यावरण एवं तालाबों के संरक्षण के क्रम में निगम के समस्त 22 जोनल कार्यालय में अस्थाई पर्यावरण हितेषी कुंड रखे जाएंगे जहां पर नागरिक स्वयं अपने हाथों से माटी के श्रीगणेश का विसर्जन कर सकेंगे, इसके साथ ही शहर के समस्त 85 वार्डों में भी श्री गणेश प्रतिमा एकत्रीकरण के लिए निगम द्वारा व्यवस्था की गई है। इन सभी स्थानों से एकत्रित श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन इंदौर के जवाहर टेकरी स्थित तालाब में विसर्जन किया जाएगा।
Leave a Reply