उज्जैन : संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री एस के सोलंकी ने जानकारी दी कि बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कालिदास संस्कृत अकादमी में किया गया। कार्यक्रम में लगभग 120 वरिष्ठ नागरिकों को शॉल,माला एवं शील्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में संयुक्त संचालक श्री सतीश कुमार सोलंकी एवं समाजसेवी एडवोकेट श्री संजय सक्सेना ने कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात वृद्धजनों का सम्मान किया । कार्यक्रम में विभाग के कलापथक दल द्वारा संगीतमय प्रस्तुतिया दी गई। नगर के पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों को कार्यक्रम में सहभागिता हेतु सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोनिका कोठारी ने किया व आभार अधीक्षक घनश्याम भारती द्वारा व्यक्त किया गया।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया

Leave a Reply