Advertisement

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, विज्ञान संकाय द्वारा “नवीन प्रतिभाओं से कॉर्पोरेट जगत की अपेक्षाएँ एवं वर्तमान प्रवृत्तियाँ” विषय पर विशेषज्ञ सत्र का आयोजन

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय एवं प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “नवीन प्रतिभाओं से कॉर्पोरेट जगत की अपेक्षाएँ एवं वर्तमान प्रवृत्तियाँ” विषय पर एक उपयोगी विशेषज्ञ सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र अकादमिक और उद्योग जगत के बीच सेतु का कार्य करते हुए विद्यार्थियों को वर्तमान कॉर्पोरेट परिवेश में आवश्यक कौशल एवं दक्षताओं की स्पष्ट समझ प्रदान करने में सहायक सिद्ध हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट वक्ता श्री अनिरुद्ध ठाकुर, कॉर्पोरेट एवं बिहेवियरल ट्रेनर तथा एनएलपी प्रैक्टिशनर उपस्थित रहे। साथ ही डॉ. अंकित अग्रवाल, डीन, विज्ञान संकाय, कार्यक्रम समन्वयक सुश्री मधु मिश्रा व सुश्री शिवानी गुप्ता, डॉ. भावना अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, डॉ. अभिषेक श्रोती, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड एवं डॉ. दीपक गर्ग भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर मुख्य वक्ता श्री अनिरुद्ध ठाकुर ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, समस्या-समाधान, टीमवर्क एवं सतत अधिगम जैसे गुणों पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हुए कॉर्पोरेट करियर में सफलता के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

वही डॉ. अंकित अग्रवाल ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायी संबोधन देते हुए उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने ज्ञान एवं कौशल को निरंतर अद्यतन रखने हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं डॉ. अभिषेक श्रोती ने प्रशिक्षण, अनुकूलन क्षमता एवं करियर रेडीनेस की महत्ता पर विस्तार से विचार रखे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विज्ञान संकाय एवं प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की ओर से सुश्री मधु मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए ऐसे आयोजनों की विद्यार्थियों के व्यावसायिक भविष्य के निर्माण में महत्ता पर प्रकाश डाला।

सत्र का समापन डॉ. भावना अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ। इस कार्यक्रम में जीवन एवं भौतिक विज्ञान के संकायों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *