Advertisement

भारत में पिछले तीन दशक में धूप के घंटों में 10 से 13 घंटों की कमी आई है

राधेश्याम रघुवंशी

देश के तीन बड़े संस्थानों के वैज्ञानिकों ने अध्ययन किया है. इस अध्ययन की रिपोर्ट नेचर पत्रिका में छपी है. इसके मुताबिक बीते तीन दशक में धूप के घंटों में 10 से 13 घंटों की कमी आई है. देश में लगातार सूरज की रोशनी कम हो रही है.

प्रकृति से खिलवाड़ का असर दिखने लगा है. इससे दुनिया के हर देश और क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं. अब अपना ही देश देखिए ना. इस साल मानसून के सीजन में देश के उत्तरी हिस्से में कई जगहों पर औसत से काफी अधिक बारिश हुई. वहीं पूर्वी भारत पूरे मानसून में बारिश के लिए तरसता रहा. फिर लौटते-लौटते वहां भी मानसून ने बड़ी तबाही मचा दी. बिहार और पश्चिम बंगाल में मानसून के अंतिम दिनों में भारी बारिश हुई. मौसम में यह बदला यूं नहीं हो रहा है. इसके पीछे गहरे कारण सामने आ रहे हैं. इस बीच एक और चिंतित करने वाली स्टडी आई है. इसके मुताबिक भारत के भूभाग में सूरज की चमक फीकी पड़ने लगी है. एक तरह से भारत से सूरज रूठने लगा है. पूरे इलाके में धूप के घंटों में बड़ी कमी आई है. ऐसे में संकट की इस आहट से वैज्ञानिक बेचैन हो गए हैं.

     दरअसल, इस साल की लंबी मानसून और लगातार छाए बादलों से ऐसा महसूस हुआ कि मानो सूरज कहीं खो गया हो. लेकिन अब एक नई वैज्ञानिक स्टडी ने इस धारणा को डेटा से पुष्ट किया है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), पुणे स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी (आईआईटीएम) और इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) जैसे संस्थानों के वैज्ञानिकों के एक संयुक्त अध्ययन में पाया गया है कि भारत के अधिकतर हिस्सों में पिछले तीन दशकों से धूप के घंटे लगातार घट रहे हैं. इसका प्रमुख कारण मोटे बादल और बढ़ता एरोसोल प्रदूषण है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह शोध इस महीने नेचर की साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है. अध्ययन में 1988 से 2018 तक नौ क्षेत्रों के 20 मौसम स्टेशनों से धूप घंटों के डेटा का विश्लेषण किया गया. धूप घंटे वे होते हैं जब सूर्य की किरणें इतनी तेज होती हैं कि उन्हें रिकॉर्ड किया जा सके. निष्कर्षों के अनुसार सभी क्षेत्रों में सालाना धूप घंटे घटी हैं, सिवाय पूर्वोत्तर भारत के जहां मौसमी स्तर पर मामूली स्थिरता देखी गई.

     बीएचयू के वैज्ञानिक मनोज के. श्रीवास्तव के मुताबिक औसतन, पश्चिमी तट पर धूप घंटे प्रति वर्ष 8.6 घंटे कम हुए, जबकि उत्तरी भारतीय मैदानों में सबसे तेज गिरावट 13.1 घंटे प्रति वर्ष दर्ज की गई. पूर्वी तट और डेक्कन पठार पर भी क्रमशः 4.9 और 3.1 घंटे प्रति वर्ष की कमी देखी गई. केंद्रीय अंतर्देशीय क्षेत्र में भी लगभग 4.7 घंटे प्रति वर्ष का नुकसान हुआ. अध्ययन के मुताबिक, अक्टूबर से मई सूखे महीनों में धूप में थोड़ी वृद्धि हुई, लेकिन जून से सितंबर के मानसून काल में गिरावट तेज रही. वैज्ञानिकों ने इस लंबे समय के ‘सोलर डिमिंग’ को उच्च एरोसोल सांद्रता से जोड़ा है- ये छोटे कण औद्योगिक उत्सर्जन, बायोमास जलाने और वाहनों के प्रदूषण से निकलते हैं. एक वैज्ञानिक ने कहा कि ये एरोसोल संघनन नाभिक का काम करते हैं, जिससे बादल के छोटे-छोटे कण बनते हैं जो लंबे समय तक टिके रहते हैं और आकाश को लगातार ढक लेते हैं. इस साल का मानसून भी भारत के अधिकांश हिस्सों में लगातार बादलों से भरा रहा, खासकर पश्चिमी तट, मध्य भारत और डेक्कन पठार पर. यहां बिना बारिश के दिनों में भी ओवरकास्ट स्थितियां आम रहीं. हालांकि अध्ययन 2018 तक का है, लेकिन ये रुझान आज भी प्रासंगिक हैं- हवा, नमी और बादल पैटर्न पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गए हैं. श्रीवास्तव ने आगे कहा कि उच्च एरोसोल संख्या बादलों के वातावरण में रहने के समय को बढ़ाती है, जिससे जमीन तक पहुंचने वाली सूर्य की किरणें कम हो जाती हैं.

     भारत में एरोसोल प्रदूषण वैश्विक औसत से दोगुना है, जो दक्षिण एशिया को ‘ब्राउन क्लाउड’ के रूप में जाना जाता है. यह न केवल स्थानीय मौसम को प्रभावित करता है, बल्कि हिमालयी ग्लेशियरों के पिघलने और क्षेत्रीय वर्षा पैटर्न में बदलाव लाता है. इस गिरावट के गंभीर निहितार्थ हैं. भारत दुनिया के सबसे तेज बढ़ते सोलर मार्केट में से एक है, जहां 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य है. लेकिन कम सूर्य घटना से सोलर पैनलों की क्षमता प्रभावित हो रही है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि धूप घंटों की 10% कमी से सोलर आउटपुट में 5-7% की गिरावट आ सकती है, जो लंबी अवधि की योजना को बाधित करेगी.

उत्तर भारत में सालाना धूप में करीब 10 घंटे से अधिक की कमी आई है.

कृषि पर असर

सूर्य की कमी से फसल चक्र बिगड़ रहे हैं, विशेषकर धान और गेहूं जैसी फसलों में, जहां प्रकाश संश्लेषण प्रभावित होता है. जलवायु मॉडलिंग में भी यह चुनौती है, क्योंकि सटीक पूर्वानुमान के लिए धूप डेटा महत्वपूर्ण है. वैज्ञानिकों ने सिफारिश की है कि एरोसोल मॉनिटरिंग को मजबूत किया जाए, प्रदूषण नियंत्रण नीतियां सख्त हों और सोलर इंफ्रास्ट्रक्चर हाइब्रिड मॉडल पर आधारित हो. आईआईटीएम के एक अधिकारी ने कहा कि शहरीकरण और औद्योगीकरण से एरोसोल बढ़ रहे हैं, लेकिन हरित ऊर्जा और वनरोपण से इसे रोका जा सकता है.

2025 के मानसून में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर रहा, जो बादलों को और गाढ़ा कर रहा है. यह स्टडी जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में एक चेतावनी है. भारत सरकार की क्लाइमेट रिसर्च एजेंडा 2030 में ऐसे रुझानों पर जोर दिया गया है, लेकिन क्रियान्वयन की दर चिंताजनक है. पीड़ित किसान और सोलर कंपनियां पहले से ही नुकसान झेल रही हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि तत्काल कदम न उठाए गए, तो ‘सनशाइन स्टेट’ का सपना धुंधला पड़ जाएगा.

लेखक के ये अपने विचार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *