Advertisement

31 अक्टूबर को री-रिलीज होने वाली फिल्म बाहुबली के लिए फैंस उत्सुक

फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली की महाकाव्य फिल्म बाहुबली का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को देखकर फैंस फिर से उस खुशी में डूब गए हैं. दर्शक फिर से उस भव्यता और भावनाओं को महसूस कर रहे हैं, जिसने एक युग को खास बनाया था. 31 अक्टूबर को फिल्म के ग्रैंड रीरिलीज के लिए फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर है. इस दिन इस फिल्म को देश के सिनेमाघरों में दोबारा दिखाई जाएगी.

बता दें कि फिल्म बाहुबली ने अपनी अलग कहानी और सस्पैंस से बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल किया था. इसकी फिल्मी महानता और बड़े सांस्कृतिक प्रभाव ने पैन-इंडिया फिल्मों का दौर शुरू किया, जिससे KGF और पुष्पा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए रास्ता बना.

वहीं बाहुबली 2 अब भी सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस हिट्स में से एक है और ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो आज भी टूटना मुश्किल हैं. इस फिल्म की री-रिलीज दर्शकों को बाहुबली की जादुई दुनिया को बड़े स्क्रीन पर आखिरी बार देखने का मौका देने वाली है. बहुत कम फिल्में ऐसी होती हैं जो बाहुबली की तरह पूरे देश को चकित और तारीफ में एक साथ ला सकें. अगर दो फिल्में हैं जिन्होंने सच में भारतीय सिनेमा की पहचान बनाई, तो वे हैं शोले और बाहुबली. यह कहानी फिर लौट आई आई है.

साभार – lalluram.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *