विदिशा : कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता के निर्देशानुसार तथा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड एवं एसडीआरएफ श्री मयंक कुमार जैन के मार्गदर्शन में सेंट एसआरएस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, गंजबासौदा में आपदा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एसडीआरएफ एवं होमगार्ड के प्रशिक्षित जवानों ने लगभग 200 छात्र-छात्राओं को भूकंप, आग, बाढ़, सड़क दुर्घटना, सर्पदंश एवं बिजली गिरने जैसी आपदाओं से निपटने की विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों को आपदा की स्थिति में स्वयं एवं अन्य की सुरक्षा हेतु व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें शामिल थे – आग लगने पर सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया, भूकंप के दौरान “ड्रॉप, कवर एंड होल्ड” तकनीक, बाढ़ आने पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की विधि, डूबने वाले व्यक्ति को बचाने की तकनीक सर्पदंश के दौरान की जाने वाली आवश्यक सावधानियाँ, विद्युत करंट लगने पर प्राथमिक उपचार तथा सीपीआर का लाइव प्रदर्शन किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आपदाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना, आत्मरक्षा कौशल विकसित करना तथा संकट की स्थिति में सही निर्णय लेने की क्षमता को सुदृढ़ करना रहा। विद्यालय का समस्त स्टाफ कार्यशाला में उपस्थित रहा और कार्यक्रम को अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया। प्रशिक्षक टीम में शामिल रहे- एसडीआरएफ जवान – देवेंद्र सिंह, गौरव रघुवंशी, संदीप सिंह, ऋषभ अहिरवार होमगार्ड जवान – यशवंत भार्गव मौजूद रहे अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री उमेश यादव ने एसडीआरएफ एवं होमगार्ड टीम का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
आपदा के दौरान बचाव के गुर सीखे विद्यार्थियों ने

















Leave a Reply