Advertisement

जनजातीय एवं पारंपरिक लोक संस्कृति और कला परंपरा पर केन्द्रित तीन दिवसीय ‘‘लोकराग समारोह’’

बुरहानपुर : मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन बुरहानपुर के सहयोग से तहसील खकनार में उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय परिसर में 7 से 9 नवम्बर, 2025 तक ‘‘लोकराग समारोह’’ का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश के जनजातीय तथा लोक नृत्य सहित अन्य राज्यों की कला प्रस्तुतियां एवं नृत्य-नाट्य प्रस्तुतियों का संयोजन किया गया है।

समारोह में 7 नवम्बर को सुश्री पूर्णिमा चतुर्वेदी एवं साथी, भोपाल द्वारा निमाड़ी लोकगायन, सुश्री अनुजा जोशी एवं साथी, खंडवा द्वारा निमाड़ का लोकनृत्य गणगौर, श्री अविनाश धुर्वे, बैतूल द्वारा गोण्ड ठाठ्या नृत्य, श्री कैलाश सिसोदिया, धार द्वारा जनजाति भगोरिया नृत्य एवं सुशील खांडेकर, भंडारा, महाराष्ट्र द्वारा लावणी नृत्य और बनसिंह भाई चामयड़ा, बड़ौदा द्वारा राठवा जनजाति का राठ नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, श्री अशोक पटेल, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, एसडीएम श्री भागीरथ वाखला, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल श्रीमती पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर श्री सृजन श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत श्रीमती वंदना कैथल, श्री दुर्गेश भूमरकर, सहायक आयुक्त श्री भरत जाँचपुरे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *