जीवनदायिनी कुंदा नदी में स्वास्थ्य विभाग ने चलाया सफाई अभियान

खरगोन : गुरूवार। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के तहत स्वच्छता का संदेश देने तथा इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से इन दिनों शहर की जीवनदायिनी कहलाने वाली कुंदा नदी में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को स्वच्छता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा सामूहिक रूप से सफाई के कार्य का बेडा उठाया गया। गुरूवार को लोगों की जान बचाने वाले स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी हाथों में तगारिया लेकर एकाएक करके चरणबद्ध तरीके से कुंदा नदी से जलकुंभी निकालने का कार्य कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। अफसर व कर्मचारियों द्वारा नदी से कचरे का साफ कर हटाया गया। इस दौरान उन्होंने 6 ट्राली जलकुंभी निकाली गई। जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक हो सकें। आमजनों से भी अपील की है कि वो भी आए और जीवनदायिनी कुंदा नदी की सफाई अभियान से जुडे। जिले के लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें, जलाशयों को स्वच्छ रखें, कूड़ा-कचरा खुले में न डालें, जिससे सभी प्रकार के प्रदूषण से निजात मिले और वातावरण साफ और स्वच्छ रहे। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान, सिविल सर्जन डॉ. अमरसिंह चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष भ्रदावले, महेश्वर पंवार, लिपिक संजय जैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *