एसीएस कृषि श्री वर्णवाल ने संभाग के सभी जिलों के कृषि अधिकारियों की बैठक लेकर दिये आवश्‍यक निर्देश

जबलपुर । एसीएस कृषि श्री अशोक वर्णवाल ने संभागायुक्‍त कार्यालय में संभाग के सभी जिलों के कृषि अधिकारियों की बैठक लेकर रबी और खरीफ फसलों की उत्‍पादकता बढ़ाने के लिये चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि सभी जिलों में जुलाई और अगस्‍त तक शत-प्रतिशत मृदा परीक्षण हो जाये और उस हिसाब से खाद-बीज के उपयोग के लिये किसानों को बतायें। बायोफोर्टिफाइड गेहूं का रकबा बढ़ाने के लिये एरिया चिन्‍हित करें, नैनो यूरिया के उपयोग के लिये प्रोत्‍साहित करें, कृषि उत्‍पादकता बढ़ानें के लिये जिलावार ठोस कार्ययोजना तैयार करें, जिससे किसानों को मुनाफा हो सके। हर जिले में दो नये एफपीओ बनायें और इसके लिये एक व्‍यक्ति को रखें जो उसकी मॉनिटरिंग कर सके। उन्‍होंने कहा कि अ‍ऋणी किसानों का भी फसल बीमा करायें, मिलेट मिशन को बढ़ावा दें। बैठक में कृषि संबंधी विभिन्‍न विषयों पर विस्‍तार से चर्चा कर निर्देश दिये की परम्‍परागत कृषि की जगह आधुनिक कृषि को प्राथमिकता दी जाये। आधुनिक कृषि उपकरणों और प्रमाणिक खाद-बीजों का उपयोग के लिये प्रोत्‍साहित किया जाये। इसके साथ ही कृषि व किसान कल्‍याण संबंधी विभिन्‍न योजनाओं को जमीनी स्‍तर पर पहुंचाने में सक्रियता दिखायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *