
भोपाल । विगत दिवस भोपाल उत्सव मेले में द किड्स पेराडाईस स्कूल और फ्री स्टाईल डांस अकेडमी द्वारा नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपने अपने डांस की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुवर्णा नायर और डांस कोरियोग्राफर मास्टर रोहित करोसिया के नेतृत्व में करीबन 12 समूहों ने भोपाल उत्सव मेले में डांस की प्रस्तुति दी। करीबन 60 से 65 बच्चों द्वारा अलग-अलग गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। जिसमें शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद राधा कृष्ण की नटखट मस्ती को भी दर्शाया गया। इसके अलावा देशभक्ति गीतों को लेकर भी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कोरियोग्राफर मास्टर रोहित करोसिया ने भी अपना जलवा बिखेरा। जिसे मेले में मौजूद काफी दर्शकों द्वारा सराहा गया। विदित हो कि, द किड्स पेराडाईस स्कूल और फ्री स्टाईल डांस अकेडमी द्वारा कई बार अलग-अलग जगहों पर प्रस्तुतियाँ दी जा चुकी हैं। अभी हाल ही में भोजपाल उत्सव मेले में भी इनकी प्रस्तुति को काफी सराहा गया था। इसके साथ ही स्कूल की बाकी टीचरों द्वारा सभी बच्चों को काफी मेहनत और लगन से नई नई गतिविधियों को करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है।
भोपाल के कोलार रोड स्थित, द किड्स पेराडाईस स्कूल (जो कि पिछले 20 वर्षों से लगातार अपनी सेवाओं द्वारा करीबन 10 हजार से भी अधिक बच्चों को शिक्षा प्रदान कर चुका है और अभी निरंतर है) और फ्री स्टाईल डांस अकेडमी द्वारा समय-समय पर डांस प्रतियोगिता, कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों के कार्यक्रम आदि निर्धारित समयावधी से किये जाते हैं। भोपाल उत्सव मेले की प्रस्तुति में सभी बच्चों के माता-पिता ने भी खूब लुत्फ उठाया और अपने बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।