नोरा फतेही ने सरकारी अस्पतालों में डोनेट किये पीपीई किट्स

नोरा फतेही ने पूरा लॉकडाउन मुंबई के अपने घर में ही बिताया है। ये बात अलग है कि इसके बावजूद उन्होंने लोगों का मनोरंजन तो किया ही। बीते तीन महीने नोरा सोशल मीडिया के सहारे, इस मुश्किल वक्त में भी फैन्स का दिल लगाए रखा। वे लगातार अपने सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो डालती रहीं जिससे लोगों को थोड़ी हंसी तो आए। आज भी नोरा ने एक वीडियो साझा किया, लेकिन यह हंसाने वाला नहीं है, बल्कि जागरुकता बढ़ाने वाला है।

वीडियो के जरिए नोरा का कहना है “उम्मीद करती हूं आप सभी घर पर होंगे और पूरी तरह सुरक्षित होंगे। यह वाकई हमारी खुशकिस्मती है कि हम सब घर पर हैं और सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ लोग हमारे लिए रोज घर से बाहर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं वो भी जान की बाजी लगाकर। महामारी में पुलिस, मेडिकल स्टाफ, स्वास्थकर्मी, नर्स, डॉक्टर्स और सफाई कर्मचारी रोज अपने घर से हमारी खातिर बाहर निकलते हैं और कुछ सुरक्षा उनके लिए भी होना चाहिए। हर रोज डॉक्टर्स, नर्स कोरोना रोगियों का इलाज कर रहे हैं जिससे उन्हें भी संक्रमण का खतरा होता है। लोग कह सकते हैं कि यह उनकी ड्यूटी है, यह सही है पर उनकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी भी है। अभी संसाधनों की कमी है उसमें भी पीपीई किट्स काफी कम हैं। हमारा कर्तव्य है कि इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम भी लें , इसलिए सरकारी अस्पतालों में पीपीई किट्स डोनेट कर रही हूं। यह कठिन समय गुजर जाएगा इस भरोसे के साथ आप भी पीपीई किट्स डोनेट कर सकते हैं, अकेले या ग्रुप में पीपीई किट्स डोनेट कीजिए। मैं अपना कर्तव्य निभा रही हूं आप भी आगे आएं और जो हो सकता हो वैसी मदद करे। जय हिंद।”

pradeshkidhadkan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *