Advertisement

आईसेक्ट एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 का भव्य समापन, टीम अल्फा बनी क्रिकेट चैम्पियन

भोपाल। आईसेक्ट एवं स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की ओर से स्कोप कैम्पस में पांच दिवसीय वार्षिक स्पोर्टस मीट 2025 का आयोजन किया गया। इस वार्षिक स्पर्धा में प्रतिभागियों ने इस बार क्रिकेट, वॉलीबाल, शतरंज, बैडमिंटन, टेबलटेनिस, 100 मी. रेस, फुटसाल, टग ऑफ वॉर और कैरम में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। आईसेक्ट एवं स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस आयोजन में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी, आईसेक्ट मुख्यालय और आईसेक्ट के सभी संबद्ध संस्थानों ने पूरे जोश और उत्साह से भागीदारी की। इसमें क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में टीम अल्फा ने एसजीएसयू रॉयल टीम को हराकर जीत हासिल की।

क्रिकेट में रॉयल एसजीएसयू ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल एसजीएसयू ने 84 रन बनाए। जवाब में टीम अल्फा ने बिना विकेट खोए टार्गेट को चेज कर लिया। मैन ऑफ द मैच टीम अल्फा के समी उर रहमान रहे। मैन ऑफ द सीरीज एसजीएसयू रॉयल्स के अभिषेक चंदेल रहे। बेस्ट बेट्समैन समी उर रहमान रहे वहीं बेस्ट फील्डर का खिताब आईसेक्ट सुपरकिंग्स के रमन रहे। महिला क्रिकेट के फाइनल में फाइनेंशियल इंक्लूजन की टीम विजेता रही।

वहीं, वॉलीबॉल में कॉर्डिनेशन की टीम ने एसजीएसयू टीम को 3 सेट के मैच में 2-1 से हराया। टेबल टेनिस में डबल्स मुकाबले में अजय चौबे और सितेश सिन्हा की टीम विजेता रही वहीं उद्दीपन चटर्जी और उमेश दुआ की टीम उपविजेता। सिंगल्स मेंस मुकाबले में अमित सिंह विजेता एवं अजय चौबे रनरअप रहे। टेबल टेनिस वुमेंस सिंगल्स में मानसी निगम विजेता एवं आशी दीक्षित उपविजेता रहे।

टग ऑफ वॉर (रस्साकशी) में टेक्नोलॉजी की टीम फाइनेंशियल इंक्लूजन की टीम को हराकर विजेता बनी। वहीं अन्य विजेताओं में 100 मी. रेस में विजेता सतीश और उपविजेता रवि (पुरुष वर्ग) और विजेता सोनाली रघुवंशी और उपविजेता तरिशि (महिला वर्ग) रहे। शतरंज में (एचओ) वर्ग में प्रशांत निकम विजेता एवं अंकित शर्मा उपविजेता रहे। वहीं एसजीएसयू वर्ग में तपस कुमार विजेता और अनुराग कुलश्रेष्ठ उपविजेता रहे। वहीं शतरंज महिला वर्ग में अंजना त्रिपाठी विनर और शाहीन खान उपविजेता रहीं।

कैरम में एचओ वर्ग में कुबेर सिंह एवं पराग (पुरुष) विजेता रहे, वहीं आशीष पाराशर और मयंक श्रीवास्तव उपविजेता रहे। महिला वर्ग में स्वाति साहू एवं निर्मला सिंह विजेता रहे। एसजीएसयू वर्ग मेंस में डॉ. एसके नागपुरे और सुरजीत सिंह विजेता रहे। वहीं उपविजेता धर्मेंद्र नेगी और तन्मय रहे। फुटसाल में यंग बॉयज (कोर्डिनेशन टीम) ने एफआई एफसी को हराकर विजेता बनी।

कार्यक्रम में समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ड्रोनाचार्य अवार्डी और गौतम गंभीर, अमित मिश्र जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स के कोच संजय भारद्वाज रहे। उनके साथ मंच पर अन्य अतिथियों में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा, कुलगुरू डॉ. विजय सिंह, श्री अजय चौबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

संजय भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को जीवन में नियमित रूप से अपनाने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने आईसेक्ट समूह की इस आयोजन के लिए सराहना की जिसने लोगों को कार्य के बीच खेल से जुड़ने का अवसर दिया। वहीं सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में सभी को स्वस्थ जीवनशैली के लिए नए साल में नियमित व्यायाम और किसी एक खेल से जुड़ने को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने आईसेक्ट समूह के सभी एम्प्लाइज को खेलों से जुड़ने और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में आईसेक्ट की कॉर्पोरेट एचआर टीम एवं एसजीएसयू टीम का सहयोग प्रमुख रूप से उल्लेखनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *