Advertisement

सतना एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम

सतना : आवागमन के साधनों में हवाई सेवा का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। सतना में अब तक सामरिक महत्व से निर्माण की गई पुरानी हवाई पट्टी रही है। जिसमें हेलीकाप्टर तथा छोटे विमान ही उतर सकते थे। सतना में 19 सीटर विमानों के आवागमन के लिए नवीन एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को भोपाल से वर्चुअली समारोहपूर्वक सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। सतना एयरपोर्ट के निर्माण से औद्योगिक नगरी सतना ही नहीं बल्कि पूरे विन्ध्य क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नया आयाम मिलेगा। सतना स्थित हवाई पट्टी का पुर्ननिर्माण करके 37 करोड रूपये की लागत से आधुनिक स्वरूप का सतना एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। सतना एयरपोर्ट के भवन और रोड वर्क का स्वामित्व 28 दिसंबर 2023 तक लोक निर्माण विभाग के पास रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के छोटे शहरों को नियमित हवाई सेवा से जोडने के संकल्प के तहत सतना में नवीन एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 37 करोड रूपये स्वीकृत किये गये। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा रिकार्ड समय में 31 अक्टूबर 2024 को सतना एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य पूरा कर दिया गया। भारतीय विमान पत्तन की रेगुलेशन एथारिटी डीजीसीए ने निरीक्षण उपरांत एयरपोर्ट का लायसेंस 20 दिसंबर 2024 को जारी किया। एयरपोर्ट में 1200 मीटर का रनवे तैयार किया गया है। जिसमें 19 सीटर विमान आसानी से उतर सकेंगे। एयरपोर्ट पर एक समय में दो एयर क्राफ्ट पार्क किये जा सकेंगे। एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर तथा सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबाल का निर्माण पूरा हो गया है। यहां 750 वर्गमीटर क्षेत्र में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई गई है। जिसमें 50-50 यात्रियों के एक बार में आवागमन की क्षमता होगी। पीक आवर में यह क्षमता 100 यात्री प्रति घंटे होगी। एयरपोर्ट सतना डायरेक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि सतना एयरपोर्ट में बडे एयरपोर्ट की तरह सभी आवश्यक सुविधायें छोटे स्वरूप में उपलब्ध कराई गई है। जिनमें ईटीसी, वीआईपी लाउंज, निःशक्तजनों और छोटे बच्चों के लिए विशेष सुविधायें दी गई हैं। उडान के लिए सभी आवश्यक एनओसी प्राप्त कर ली गई है और फायर स्टेशन बिल्डिंग, ट्रांसफार्मर एवं डीजी सेट, एम्बुलेंस एवं सुरक्षा संबंधी सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 4.5 किमी आपरेशन बाउन्ड्री वाल और 1 किमी प्रापर्टी वाल मिलाकर कुल 5.5 किमी की सुरक्षा बाउन्ड्री तैयार की गई है। एयरपोर्ट में लोकार्पण के बाद 19 सीटर हवाई जहाजों का आवागमन शुरू हो जायेगा। हवाई सेवा शुरू हो जाने से सतना ही नहीं बल्कि पूरे विन्ध्य क्षेत्र के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, उपचार सुविधा तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नये अवसर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *