Advertisement

मेले में बिकने आए देशी मसाले, तुअर दाल, देशी नमकीन, आचार के उत्पादों ने ग्राहकों को किया आकर्षित

सतना : सतना जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहन करने की मंशा को लेकर जिला पंचायत द्वारा वोकल फॉर लोकल थीम पर तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला लगाया गया। इसमें आजीविका मिशन के विभिन समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय खाद्य उत्पादों को विक्रय करने के लिए करीब 33 स्टाल लगाए गए। जिसमें देशी मसाला, अचार, धूपबत्ती, पापड़, कोदों कुटकी, देशी घी, उत्पाद, हल्दी, धनिया, मिर्ची, गर्म मसाला, आचार, मधुमक्खी की शहद, देव पूजा, मूंग, चना, अरहर दाल, चूड़िया, कंगन, मिट्टी से बने दीपक, डेकोरेशन आइटम, वुडन क्राफ्ट सामग्री सहित वह प्रत्येक सामग्री उपलब्ध कराई गई जो घर के लिए उपयोगी साबित होती हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में आजीविका मिशन के मेले में विक्रय के लिए रखे देशी उत्पाद आम आदमी की उपयोग की वस्तुएं जो दैनिक जीवन में जरूरी होती है। सभी विकासखण्ड की स्व सहायता समूह की दीदी के माध्यम से निर्मित मिट्टी के दीपक, कप, कंगन, आदि सामान बना रही हैं और लघु उद्योग चलाकर आजीविका से जुड़ी हैं। इन उत्पादों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रही है। आजीविका मिशन अंतर्गत आयोजित वोकल फॉर लोकल थीम पर तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले का समापन बुधवार को किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस तीन दिवसीय मेले में स्थानीय स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार ताजे उत्पादों, हस्तशिल्प और ग्रामीण आजीविका आधारित वस्तुओं की बिक्री की गई। मेले का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के स्व-सहायता समूहों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और उपभोक्ताओं को व ताजे उत्पाद सुलभ दामों पर उपलब्ध कराया जा सकता है। तीन दिवसीय मेले में समूहों ने लगभग 2 लाख 65 हजार की सामग्री का विक्रय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *