Advertisement

पीजी कॉलेज बना जिला कबड्डी महिला प्रतियोगिता का विजेता

खरगोन : श्री रेवा गुर्जर महाविद्यालय सनावद में गत दिवस जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन, शासकीय महाविद्यालय बड़वाह, शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर, शासकीय कन्या महाविद्यालय खरगोन तथा आयोजक संस्था श्री रेवा गुर्जर महाविद्यालय सनावद सहित कुल पाँच दलों ने भाग लिया।    

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. गगन कुमार रहे। प्रतियोगिता की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुई। शुभारंभ ट्रस्ट अध्यक्ष श्री राकेश पटेल, सचिव श्री ओमप्रकाश पाटिल, सदस्यगण श्री लेखराम पटेल, श्री नंदराम छापड़िया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुराग गीते द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय परिवार द्वारा मोमेंटो प्रदान कर किया गया।    

      प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शासकीय महाविद्यालय बड़वाह को 35-13 के बड़े अंतर से पराजित कर जिला विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के उपरांत खिलाड़ियों के जिला स्तरीय ट्रायल्स भी आयोजित किए गए, जिनमें शासकीय महाविद्यालय सनावद के तीन खिलाड़ियों सहित विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए। चयन प्रक्रिया के बाद जिला महिला कबड्डी दल का गठन किया गया।    

    जिला दल में चयनित खिलाड़ियों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन से माधुरी अमोदे, हंसा पटेल, प्रज्ञा यादव, प्रतिभा पाटिल, शासकीय महाविद्यालय बड़वाह से रवीना कनोजे, निशा वर्मा, सोनिया वर्मा, गरिमा वर्मा, शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर से प्रिया यादव, रवीना डाबर, पूजा चौहान, शासकीय महाविद्यालय सनावद से सतना संकडिया एवं श्री रेवा गुर्जर महाविद्यालय सनावद से करीना डावर रही।      

    यह चयनित दल 14 अक्टूबर 2025 को शासकीय महाविद्यालय पंधाना में आयोजित संभाग स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में खरगोन जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। जिला दल चयन में डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह और सुश्री दिव्या व्यास, क्रीड़ा अधिकारी शामिल रहे। वहीं श्रीमती चेतना सिद्धड़ शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर प्रतियोगिता की प्रेक्षक रहीं। मुख्य अतिथि डॉ. चौधरी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता के संयोजक क्रीड़ा अधिकारी श्री दीपक भारद्वाज रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *