टीकमगढ़। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉकडाउन में अन्य राज्यो में फंसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिको को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लाने का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी अनुक्रम में मंगलवार देर रात्रि रोहतक हरियाणा में फंसे प्रदेश के 1400 प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से टीकमगढ़ पहुँचे। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रोहतक में टीकमगढ़ सहित प्रदेश के 24 जिलों के 1400 प्रवासी श्रमिक तथा उनके बच्चे रात्रि टीकमगढ़ स्टेशन पहुँचे।
रेलवे स्टेशन टीकमगढ़ में श्रमिको का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भोजन के पैकेट, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। इसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा श्रमिको को बसों के द्वारा उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया। घर वापस लौट रहे श्रमिकों ने उनकी सुविधाओं हेतु की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।
रोहतक से टीकमगढ़ आई ट्रेन श्रमिक एक्सप्रेस के माध्यम से कुल 1400 प्रवासी श्रमिक तथा उनके बच्चे टीकमगढ़ पहुंचे। इनमें टीकमगढ़ जिले के 323, छतरपुर के 631, दमोह के 121, सागर के 27, पन्ना के 57, भिंड के 173, दतिया के 43 सहित अन्य जिलों के श्रमिक शामिल है।
रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह, एसपी श्री अनुराग सुजानिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर श्री एसके अहिरवार, एसडीएम टीकमगढ़ श्री एमके प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर श्री विकास आनंद, श्री सौरभ मिश्रा, श्री हर्षल चैधरी, संबंधित तहसीलदार, सिविल सर्जन डॉ अमित चैधरी, आरटीओ श्री निर्मल कुमरावत, आरआरटी टीम सहित पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व एवं नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारी तथा व्यवस्था में लगा शासकीय अमला मौजूद रहा।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हरियाणा में फंसे 1400 प्रवासी श्रमिक पहुँचे टीकमगढ़
















Leave a Reply