कंटेनमेंट एरिया तथा हॉटस्पॉट क्षेत्रों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इंदौर। इंदौर के लिए गठित केंद्रीय दल ने अतिरिक्त सचिव भारत सरकार श्री अभिलक्ष्य लिखी के नेतृत्व में गुरुवार को महू शहरी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महू में कोरोना संक्रमण के कारण कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के क्षेत्रों में घोषित कंटेनमेंट एरिया तथा हॉटस्पॉट क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
केंद्रीय दल सबसे पहले महू के तहसील कार्यालय पहुंचा, यहां दल ने एसडीएम कार्यालय में महू शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या तथा संदिग्ध मरीजों की संख्या के संबंध में पूछताछ कर जानकारी ली। एसडीएम महू ने नक्शे के माध्यम से शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों की लोकेशन से अवगत कराया। नक्शे पर कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्र को रेड मार्किंग तथा संदिग्ध मरीजों के क्षेत्र को येलो मार्किंग से दर्शाते हुए विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संदिग्ध परिवारों को ज्यादातर होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। केवल एक मैरिज गार्डन में संदिग्ध लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है। यहां से केंद्रीय दल तीन गली मस्जिद के कंटेनमेंट एरिया को देखने पहुंचा तथा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
केंद्रीय दल ने कंटेनमेंट एरिया व हॉटस्पॉट क्षेत्र के लोगों में कोरोना संक्रमण की स्क्रीनिंग के लिए गठित टीमों के संबंध में भी जानकारी ली इसके अलावा आर.आर. टीम व कांटेक्ट टीमों के संबंध में भी पूछताछ की। केंद्रीय दल राजेश्वर विद्यालय पोस्ट ऑफिस रोड, मध्य भारत महू के कंटेंनमेंट क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
भ्रमण के दौरान संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, आईजी श्री विवेक शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह तथा दल के अन्य सदस्य गण भी उनके साथ थे।
Leave a Reply