कटनी। नगर निगम कटनी के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम बलबीर रमन, सीएसपी एस.के. शुक्ला, तहसीलदार मुनौव्वर खान, संदीप श्रीवास्तव एवं संबंधित थाने के टीआई ने कटनी के विभिन्न चौक और मुख्य बाजारों में संयुक्त गश्त कर लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान तांगा स्टेण्ड माधवनगर, मिशन चौक, चाण्डक चौक, बस स्टेण्ड तथा खिरहनी क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने संयुक्त भ्रमण कर लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की। निरीक्षण के दौरान बिना वजह दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों से घूमते हुये व्यक्तियों से पूछताछ की गई और अकारण घूमते पाये जाने पर जुर्माने की कार्यवाही भी की गई।
लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस और प्रशासन की संयुक्त विजिट

Leave a Reply