भोपाल । देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल के इतवारा क्षेत्र में भीषण आग लग गई। कई दुकानें आग की चपेट में आ गई। इसमें टेंट, कूलर, फर्नीचर और कपड़ों की दुकानें जल गईं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिख रहा था। आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि जनहानि के समाचार नहीं है।
बता दें कि देशभर में लॉकडाउन के चलते व्यापारी अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं, आग लगने की घटना से एक दर्जन से अधिक दुकानों को नुकसान पहुंचा है। इन व्यापारियों के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। इस घटना में कूलर, टेंट, फर्नीचर और कपड़ों की दुकानें जल गई हैं। वहीं आग लगने की घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते नजर आई। लोग एक दूसरे के करीब खड़े थे और जिनके चेहरे पर मास्क भी नहीं थे।
साभार – pradeshkidhadkan.com
Leave a Reply