फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में नई फिल्म ‘नागजिला’ का ऐलान किया है. ये फिल्म फिल्ममेकर की पिछली फिल्मों से काफी अलग होने वाली है. ‘नागजिला’ में एक्टर कार्तिक आर्यन सांपों की दुनिया दिखाते नजर आने वाले हैं. पोस्टर में कार्तिक आर्यन नागों से लिपटे दिख रहे हैं. कार्तिक इसमें प्रेयम देश्वर प्यारे चंद की भूमिका में दिखेंगे.
नाग का रोल निभाएंगे कार्तिक
बता दें कि करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन का शरीर हरे रंग का है जो नाग जैसे रूप का अहसास करा रहा है. पोस्टर में कार्तिक आर्यन ने शर्टलेस और नीली जींस में नजर आ रहे हैं. उनका घर सांपों से भरा हुआ दिख रहा है.
करण जौहर ने कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए शानदार कैप्शन लिखा – इंसानों वाली पिक्चर बहुत देख ली, अब नागों वाली देखो. #NaagZilla – नाग लोक का पहला कांड… फन्न फैलाने आ रहा है – प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद… नाग पंचमी पर- 14 अगस्त 2026 को!
फिल्म ‘नागजिला’ को एक कॉमिक-फैंटेसी टच दिया गया है और इसे ‘नाग लोक का पहला कांड’ बताया जा रहा है. खबर है कि इस फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा डायरेक्ट करेंगे. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अब फिर से वैसी रियलिस्टिक और भावनात्मक फिल्में बनाइए. फिल्म को आज से पूरे एक साल 4 महिने बाद यानी नाग पंचमी पर 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
साभार – lalluram.com
Leave a Reply