साउथ स्टार यश 40 साल के हो गए हैं. वो जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा तौहफा दिया है. फिल्म से सभी एक्ट्रेस का लुक शेयर करने के बाद मेकर्स ने यश की भी झलक फैंस को दिखा दिया है. मेकर्स ने एक्टर के जन्मदिन पर उनके किरदार का एक टीजर और लुक जारी किया है. साथ ही फिल्म से उनका नाम भी सामने आ गया है.
धांसू अंदाज में नजर आए यश
बता दें कि मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसकी शुरुआत कब्रिस्तान में किसी को दफनाने के साथ हो रही है. वहां मौजूद सभी लोगों के हाथों में हथियार और बंदूके हैं. साथ ही एक फ्लैशबैक स्टोरी भी चल रही है. तभी ए कार आती है और पेड़ से टकराकर रुकती है. कार से एक शराबी निकलता है, जो विस्फोटक सामग्री को वहां पर रखकर और कब्रिस्तान के गेट से कनेक्ट करके चला जाता है.
इसके बाद कब्रिस्तान में धमाके होने शुरू होते हैं, वैसे ही कार से यश शर्टलेस निकलते हैं. लॉन्ग कोट और हाथों में बंदूक लिए यश अपने अंदाज में नजर आते हैं. फिल्म में यश का नाम राया होने वाला है. मेकर्स ने इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘टॉक्सिक से प्रस्तुत करते हैं राया.’
फिल्म ‘टॉक्सिक’से अब तक पांच एक्ट्रेस के फर्स्ट लुक सामने आ चुके हैं. जिसमें कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, नयनतारा और रुक्मणी वसंत का नाम भी शामिल हैं. गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
साभार – lalluram.com















Leave a Reply