एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर जल्द ही फिल्म ‘दो दीवाने सहर में में साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शंस में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि भंसाली प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिलम का फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- ‘दो दिल एक सहर, एक अपूर्ण रूप से पूर्ण प्रेम कहानी. इस वैलेंटाइन डे पर इश्क से इश्क हो जाएगा. दो दीवाने सहर में 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी.’
जारी किए गए फिल्म ‘दो दीवाने सहर में ‘ के फर्स्ट लुक में सबसे पहले पानी में पड़े पत्ते को देखा जा सकता है, इसके बाद दो चाय के साथ दो हाथ नजर आते हैं. फिर फूलों पर मंडराती तितलियां नजर आती हैं. फिर पहाड़ों का दृश्य दिखाया है.
फिल्म ‘दो दीवाने सहर में ‘ को जी स्टूडियो और संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनाया जा रहा है. इसके निर्माता संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश बंसल और भरत सिंह रंगा हैं और इसका निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं. ये फिल्म 20 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली है.
साभार – lalluram.com

















Leave a Reply