एक्टर फरहान अख्तर की भारत–चीन युद्ध पर आधारित अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ के ऐलान के बाद से ही ये फिल्म चर्चा में बना हुआ है. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म का रिलीज डेट और टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर में इंडियन आर्मी के जवानों की जांबादी देखने को मिली है. इस फिल्म में फरहान अख्तर परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी का रोल निभाते दिख रहे हैं.
बता दें कि ‘120 बहादुर’ का टीजर उनकी बहन जोया अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए जोया ने कैप्शन में लिखा कि, ‘ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है.. ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर को थिएटर्स में आएगी फिल्म.’
फिल्म ‘120 बहादुर’ के टीजर में भारत-चीन के बीच साल 1962 में हुए युद्ध में क्या-क्या हुआ था, इसी झलक दिखाई गई है. वहीं मेजर शैतान सिंह बने फरहान अख्तर कहते हैं कि ‘ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है… हम पीछे नहीं हटेंगे…’ फिर वो अपने साथियों के साथ मिलकर चीन को मुंहतोड़ जवाब देते हैं.’
फरहान अख्तर का वर्कफ्रंट
बता दें कि फरहान अख्तर को आखिरी बार साल 2021 में फिल्म “तूफान” में दिखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने एक बॉक्सर का रोल निभाया था. वहीं, अब वो फिल्म ‘120 बहादुर’ के जरिए चार साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.
साभार – lalluram.com
Leave a Reply