Advertisement

फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ का ट्रेलर जारी

एक्टर सुनील शेट्टी इस समय प्रिंस धीमान के निर्देशन में बन रही अपकमिंग फिल्मकेसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथको लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर शेयर कर दिया है.

बता दें कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सुनील शेट्टी , सूरज पंचोली  और विवेक ओबेरॉय  नजर आने वाले हैं. करीब 3 मिनट 7 सेकंड लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत एक अद्भुत शिवलिंग के सीन से होती है, जो फिल्म के धार्मिक और ऐतिहासिक स्वरूप की गहराई को दर्शा रहा है. इसके बाद आवाज आती है कि ये शिव कौन है? जवाब मिलता है, भाईजान, ये वो काला पत्थर है, जिस पर भस्म लगाते हैं.

इसके तुरंत बाद अगली लाइन गूंजती है, इस शिव की धरती को राख कर दो! और फिर शुरू होता है सोमनाथ मंदिर पर भयावह आक्रमण का दृश्य दिया जाता है. इस फिल्म में सुनील शेट्टी वेगड़ाजी के किरदार में अपने दबंग और इंस्पायरिंग अवतार में दिख रहे हैं. वहीं, हमीरजी गोहिल का किरदार सूरज पंचोली  ने निभाया है. ये तुगलक साम्राज्य के खिलाफ सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़े थे. वहीं, विवेक ओबेरॉय  जफर खान के रूप में परदे पर दिख रहे हैं.

फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ की कहानी 14वीं शताब्दी के उन गुमनाम और वीर योद्धाओं पर आधारित है, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की बहादुरी से रक्षा की थी, जब उस पर दुश्मनों की बुरी नजर पड़ी थी. पहले यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्माता कनु चौहान हैं.

साभार – lalluram.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *