रतलाम। विश्व ह्रदय दिवस पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविरो का आयोजन किया गया। विश्व ह्रदय दिवस की थीम यूज हार्ट अू बीट कार्डियोवास्कुलर डीसीज निर्धारित की गई है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की ब्ल्ड प्रेशर और शुगर की जॉच की गई तथा आवश्यक उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया। शिविर के दौरान डॉ. आनंद चंदेलकर, डॉ. रवि दिवेकर, डॉ. जीवन चौहान, डॉ. अंकित जैन सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा सेवाऐं तथा उपचार प्रदान किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. चंदेलकर ने बताया कि सभी प्रकार के लोगों के लिए बीपी और शुगर की जॉच सुविधा जिला चिकित्सालय में सहज और निशुल्क उपलब्ध है । हाई ब्ल्ड प्रेशर, डायविटीज, अधिक वजन बढना एवं मोटापा, तम्बाकू का उपयोग, तनाव में रहना, शारीरिक गतिविधियों की निष्क्रियता मुख्य कारक है जो ह्रदय रोगों को बढावा देते हैं ।डॉ. चंदेलकर ने बताया कि ह्रदय रोगों से बचाव के लिए नमक और शकर का प्रयोग कम करें, तैलीय एवं वसायुक्त पदार्थों का उपयोग कम करें, जंकफुड बिल्कुल इस्तेमाल ना करें, धुम्रपान एवं तम्बाकूयुक्त पदार्थों का उपयोग बिल्कुल नहीं करें। स्वस्थ जीवन शैली अपनाऐं योग करें, व्यायाम करें एवं शरीरिक श्रम आधारित गतिविधियां करें। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अपने ब्ल्ड प्रेशर और शुगर की नियमित जॉच कराते रहना चाहिए ।
विश्व ह्रदय दिवस पर लोगों की बीपी और शुगर जॉच के साथ परामर्श दिया

Leave a Reply