इन्दौर । जिले में विभिन्न ग्रामीण विकास कार्यक्रम एवं शासकीय अभियानों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन ने लंबित पत्रों के निराकरण की समीक्षा की गई। ग्राम मांगल्या में ग्रा.या.से. द्वारा निर्मित स्टेडियम को संचालन हेतु जनपद पंचायत सांवेर को तत्काल हस्तांतरित करने के निर्देश दिये गये। परियोजना अधिकारी श्रीमती सरस्वती चाकरे को मदरसे में मध्यान्ह भोजन वितरण का निरीक्षण कर एप में निरीक्षण प्रतिवेदन दर्ज करने के निर्देश दिये गये।
सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की समीक्षा करते हुए मैदानी अमले के कार्यों की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य में भी यथावत जारी रखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन अन्तर्गत नल जल योजनाओं का पंचायतों को संचालन हेतु हेण्डओवर किये जाने की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने जनपद पंचायत देपालपुर एवं सांवेर सीईओ को निर्देश दिये कि ग्राम लिम्बोदापार, हरनासा एवं हसनाबाद तथा ग्राम जस्साकराडिया, मण्डलावदा एवं खतेडिया बज्जात में कार्य पूर्ण नलजल योजनाओं का निरीक्षण कर तत्काल ग्राम पंचायतों को हेण्डओवर कराये जाने की कार्रवाई करें।
जिले में ग्रामों में पंचायतों में आदर्श मोक्षधाम विकास का कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने जनपद पंचायत सांवेर के ग्राम बालरिया, जनपद पंचायत महू के पानदा एवं जामली, जनपद पंचायत देपालपुर के ग्राम तलावली एवं सिकन्द्री, जनपद पंचायत इन्दौर के ग्राम नेनोद एवं शिवनी के हुए कार्यों की सराहना की । उन्होंने सहायक यंत्रियों को निर्देश दिये कि अभियान अन्तर्गत चिन्हित समस्त आदर्श मोक्षधाम विकास के कार्य इसी माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाये।
जिले में तकनीकी अधिकारियों के माध्यम से जर्जर शाला भवनों के निरीक्षण के उपरांत जनपद पंचायत इन्दौर के 51, महू के 37, देपालपुर के 48, सांवेर के 31 भवनों सहित कुल 167 पुराने शाला भवनों का जर्जर होना पाया गया। श्री जैन ने निर्देश दिए है कि समस्त जर्जर, खतरनाक घोषित शाला भवनों को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार डिसमेंटल की कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण करें।
जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा बताया गया कि जिले में 74 ग्राम पंचायतें चिह्नित की गई है जिनमें पंचायत एवं अन्य शासकीय अमले की संस्था में उपस्थिति बायोमेट्रिक डीवाईस पर दर्ज की जाना है। इस हेतु जनपद इन्दौर में 17, महू में 15, देपालपुर में 21 एवं सांवेर में 21 कुल 74 पंचायतो में पंचायत कराधान की आय से बायोमेट्रिक डीवाईस लगाई जाकर एवं मशीन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने की कार्रवाई आगामी 15 दिवस में सुनिश्चित की जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए जिले में 2244 के लक्ष्य के विरुद्ध 1939 आवास स्वीकृत होकर 305 आवासों की स्वीकृति शेष है। उन्होंने शेष रही स्वीकृति का एक सप्ताह में निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही समस्त स्वीकृत आवासों में प्रथम किश्त का भुगतान किया जाकर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश भी दिये।
बैठक में सीईओ श्री जैन ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा में क्षिप्रा कान्ह नदी केचमेंट में ग्रेवाटर ट्रिटेमेंट के प्रस्तावित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये । ग्राम काली बिल्लोद में एफएसटीपी प्लांट के संचालन हेतु अनुबंध करने के लिये सीइओ जनपद देपालपुर को निर्देशित किया। जनपद इन्दौर के ग्राम तिल्लोरखुर्द में नवीन एफएसटीपी प्लांट का प्रस्ताव तैयार करने हेतु जिला समन्वयक एसबीएम को निर्देशित दिये। जनपद पंचायत इन्दौर में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के 5 कार्य अप्रारंभ होने पर संबंधित उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत श्री जैन ने सीईओ जनपद पंचायत को राजमार्गो से गौवंश को हटाकर अस्थाई बाडा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उपसंचालक उद्यानिकी, सीईओ जनपद महू एवं डीपीएम आजीविका मिशन को निर्देशित किया गया कि ग्राम कांकरिया नर्सरी में स्वंसहायता समूह के माध्यम से नर्सरी संचालन का कार्य तत्काल प्रारंभ किया गया। सीईओ जनपद महू, डीपीएम आजीविका मिशन एवं तकनिकी विशेषज्ञ वाटरशेड को परियोजना क्षेत्र मे लक्ष्य अनुसार स्वंसहायता समूह को आजीविका संवर्धन हेतु बैंक ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। सीईओ जनपद पंचायत को क्षेत्र की आंगनवाडियो का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिले पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री संजय तिवारी, उपायुक्त विकास श्री अनिल पवार, कार्यपालन यंत्री श्री सुनील उदीया, जनपद पंचायत सीईओ, सहायक यंत्री एवं जिला पंचायत के सभी परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply