साढ़े तीन घंटे से अधिक चले टेपा सम्मेलन को देखने पूरे समय जमे रहे दर्शक
डॉ हरीश कुमार सिंह,मनीष शर्मा
उज्जैन | अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर ,एक अप्रैल को कालिदास अकादमी में 52 वें अखिल भारतीय टेपा सम्मलेन ‘ में जाने माने हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी ने अपनी प्रस्तुति से श्रोता दर्शकों को खूब हंसाया | कांव कांव सम्मलेन में हास्य कवि जानी बैरागी ,गौरव शर्मा ने खूब ठहाके लगवाए | साढ़े तीन घंटे से अधिक चले टेपा सम्मलेन में वार्षिक टेपा रपट पढ़ते हुए श्री सुमेध सिंह शर्मा ने कहा कि महाकवि कालिदास आदि टेपा रहे हैं क्योंकि जिस डाल पर बैठते थे उसे ही काटते थे | टेपाओं की अपील है कि सभी महिलाओं का सम्मान करें क्योंकि महाकवि कालिदास हों या तुलसीदास सभी को उनकी पत्नी ने ही महान बनने के लिए प्रेरित किया | आज टेपाओं का राज पूरे विश्व में है और दुनिया का सबसे बड़ा टेपा डोनाल्ड ट्रम्प है जो सब पर अपनी शर्तें थोपने में लगे हैं |
टेपा के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. शिव शर्मा जी एवं प्रख्यात समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ जी की स्मृति को समर्पित , टेपोत्सव में टेपा अतिथियों को वीवीआईपी वेषभूषा, गले में टाई और मालवी टेपा मुकुट पहनाई गयी थी | टेपा सम्मलेन की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री सज्जनसिंह वर्मा ने की | टेपा प्रमुख अतिथि सभापति माननीय श्रीमती कलावती यादव थीं | टेपा चिल्मी मुकदमा पूर्व केबिनेट मंत्री श्री सज्जन वर्मा पर श्री अशोक भाटी द्वारा चलाया गया जिसका रोचक अंदाज में जवाब दिया गया | विक्रम विवि कार्यपरिषद के सदस्य श्री राजेशसिंह कुशवाह एवं सभापति श्रीमती कलावती यादव पर ,प्रशस्ति वाचन दिनेश दिग्गज ने किया | वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मुरारीलाल पाठक पर प्रशस्ति वाचन डॉ. हरीशकुमार सिंह द्वारा किया गया | राजनेता श्री संजय अग्रवाल , श्री मुकेश भाटी , पत्रकार दीपक चौरसिया पर प्रशस्ति वाचन अशोक भाटी ने कर उन्हें टेपा उपाधियाँ प्रदान की | टेपा सम्मेलन में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा भी मंच पर टेपा अतिथि बने |
टेपा सम्मलेन में 52 वां राधा लाला अमरनाथ स्मृति हास्य व्यंग्य टेपा सम्मान अभिनेता एहसान कुरैशी को टेपा सम्मलेन की अध्यक्षता कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा , मुख्य अतिथि सभापति श्रीमती कलावती यादव , राजेश सिंह कुशवाह , शिवा खत्री ने प्रदान किया | सांदीपनी न्यास टेपा सम्मान हास्य कवि जानी बैरागी को प. योगेश शर्मा ने प्रदान किया | प. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान प्रख्यात कवि गौरव शर्मा को राजशेखर व्यास एवं अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया । रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान कवयित्री जीनत एहसान को प. योगेश शर्मा ने प्रदान किया | पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति राष्ट्रीय टेपा सम्मान’ वरिष्ठ पत्रकार श्री दीपक चौरसिया को संपादक श्री महेंद्रसिंह बैस द्वारा और एडवोकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार जितेन्द्र सिंह चौहान को श्री महेश श्रीवास्तव , प्रलभ श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया | स्व.कन्हैयालाल भूतड़ा स्मृति टेपा सम्मान फोटो जर्नलिस्ट श्री नीलेश राव खोयरे को पत्रकार भूपेंद्र भूतड़ा , निकुंज भूतड़ा द्वारा प्रदान किया गया | कला संकेत सम्मान सुश्री गौरी पालेकर को दीपक शर्मा , दिनेश शर्मा द्वारा प्रदान किया गया । स्व. सत्यनारायण गोयल स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार बसंत शर्मा को पत्रकार डॉ. सचिन गोयल द्वारा प्रदान किया गया | स्व. किशनलाल जायसवाल स्मृति टेपा सम्मान कवि श्री अशोक भाटी को उत्तम जायसवाल द्वारा प्रदान किया गया | स्व. रणछोड़ सिंह आंजना स्मृति टेपा सम्मान कवि श्री कुलदीप रंगीला को प्रदान किया गया | गणेश चिंतामन शास्त्री पंडा नाहरवाला स्मृति सम्मान डॉ. हरिहरेश्वर पोद्दार को , श्री स्वप्निल शास्त्री , ओमप्रकाश शास्त्री द्वारा प्रदान किया गया | स्व. आरक्षक आशा बैस स्मृति टेपा सम्मान सीएसपी सुश्री दीपिका शिंदे जी को पत्रकार महेंद्रसिंह बैस और अतिथियों ने प्रदान किया | क़ानूनविद स्व. बालकृष्ण उपाध्याय स्मृति टेपा सम्मान हास्य कवि श्री सुनील निराला को आशीष उपाध्याय द्वारा प्रदान किया गया | स्व. श्रीमती शकुंतला मोहनलाल शर्मा स्मृति विक्रमोत्सव टेपा सम्मान श्री राजेश सिंह कुशवाह को , श्री दीपक शर्मा ,दिनेश शर्मा एवं अतिथियों ने प्रदान किया |
टेपा सम्मेलन का शुभारम्भ अकादमी के मुक्ताकाशी मंच के विशाल प्रांगण में सर्वोत्तम नृत्य अकादमी के डॉ. हरिहरेश्वर पोद्दार द्वारा लिखे और निर्देशित टेपा गीत ‘ देखो टेपा उत्सव आयो , टेपा को मन हर्षायो ‘ की आकर्षक प्रस्तुति से हुआ | गायन ख्यात कलाकार सुदर्शन अयाचित और साथियों ने किया | कवियों के काँव काँव सम्मलेन में हास्य व्यंग्य के प्रख्यात कवि एहसान कुरैशी , गौरव शर्मा ,जानी बैरागी , कुलदीप रंगीला , सुनील निराला ,कवयित्री जीनत एहसान ने अपनी रचनाओं से समां बाँधा | कांव कांव सम्मेलन का सञ्चालन प्रख्यात हास्य कवि दिनेश दिग्गज ने किया | सूत्र संयोजन डॉ. हरीशकुमार सिंह ,अशोक भाटी ,सुरेन्द्र सर्किट ने किया | टेपा डांस से समापन हुआ | टेपा सम्मलेन के सचिव श्री मनीष शर्मा ने सफल आयोजन के लिए श्रोता दर्शकों ,स्थानीय प्रशासन .अकादमी और मीडिया का आभार व्यक्त किया |
Leave a Reply