Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सभी नागरिकों को सिंधी समाज ने दी श्रद्धांजलि

खंडवा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हमारे देश को गहरा आघात पहुंचाया है। इस हमले में शहीद हुए सभी नागरिकों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम इस हमले की निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले हमारे जवानों के साहस और बलिदान को सलाम करते है। यह बात श्री झुलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री मोहन दीवान ने मंगलवार दोपहर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में मौत के मुंह में समा गए लगभग 28 निर्दोष लोगों को बडी संख्या में उपस्थित समाजजनों की मौजूदगी में सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। यह जानकारी देते हुए श्री झुलेलाल नवयुवक मंडल सचिव हरीश आसवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि आतंकियों द्वारा बार-बार होते हमले को लेकर पूरे देश के सिंधी समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हर कोई आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहा है। इसी को लेकर सिंधी समाजजनों व्दारा मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए सिंधी कालोनी स्थित भगवान श्री झुलेलाल मंदिर में एक शोक सभा आयोजित कर सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मौन श्रद्धांजलि दी गयी। वही आंतकी हमलों के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग तथा आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पूज्य सिन्धी पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष नानकराम चंदवानी ने कहा कि आतंकवादियों के द्वारा हिंदुओं से धर्म एवं नाम पूछकर उन पर गोलियां चलाईं गई, जिसमें हिंदुओं की दुखद मृत्यु हो गई, इस घटना से देश के सकल सिंधी हिंदू समाज में अत्याधिक आक्रोश है। वही श्री झुलेलाल समर्थ पैनल अध्यक्ष श्री प्रदीप कोटवानी ने कहा कि सर्व सिंधी समाज भारत सरकार से मांग करता है कि आतंकियों को संरक्षण देने वाले स्थानीय लोगों को चिन्हित कर मारा जाये एवं पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर बदला लिया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो सके। इस अवसर पर विभिन्न वरिष्ठजनों के साथ ही पूज्य सिंधी पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष नानकराम चंदवानी, पदाधिकारी सदस्य, मंडल के अध्यक्ष मोहन दीवान, किशोर लालवानी, मनोहरलाल सबनानी, जयरामदास खैमानी, निर्मल मंगवानी, किशोर लालवानी, पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी, अजय मंगवानी, गिरीश वासवानी, अश्विन बसंतानी, गिरीश नेभनानी, संजय हितेश लालवानी, धर्मेंद्र छुट्टानी, रोहित वाधवानी, आशीष आहूजा, रोहित आर्तवानी, गौरव आसवानी, अनिल सभनानी, आशीष राजानी, टोमु चंदवानी, राहुल गेलानी, रवि कोटवानी आदि सहित बडी़ संख्या में माता बहनें, समाजजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *