Advertisement

फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर रिलीज

फिल्मस्त्रीऔरभूल चूक माफमें अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड एक्शनथ्रिलर फिल्ममालिकका ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में एक्टर को लोगों पर गोलियां बरसाते देखा जा सकता हैं. इस फिल्म में वो गैंगस्टर के किरदार में नजर रहे हैं. साथ ही उन्हें जबरदस्त डायलॉगबाजी करते भी देखा जा सकता है.

एक्शन से भरपूर है ट्रेलर

बता दें कि फिल्म ‘मालिक’ के 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में राजकुमार राव  का एकदम खुंखार लुक में नजर आ रहे हैं. उनका ऐसा लुक पहले किसी ने नहीं देखा है. ट्रेलर की शुरुआत बंदूक ताने खड़े हुए भारी पुलिस फोर्स के साथ हो रही है. ट्रेलर में सुनाई देता है कि ‘एक मजबूर बाप के बेदे हो तुम, जो नहीं हो वो बनने का ट्राई न करो.’ जिसके बाद राजकुमार राव  कहते हैं ‘मजबूर बाप के बेटे हैं ये किस्मत थी हमारी, लेकिन अब आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा.

ट्रेलर में दिखी मानुषी छिल्लर और फिल्म की बाकी कास्ट

सामने आए ट्रेलर में अंधाधुंध खूनखराबा और ताबड़तोड़ एक्शन के साथ राजकुमार राव  खून बहाते नजर आए हैं. ये फिल्म की कहानी एक सामान्य व्यक्ति की है, जो पहले गैंगस्टर बनता है फिर राजनीति जाने के बाद उसके विधायक बनने के सफर को दिखाया गया है. इस ट्रेलर में मेकर्स ने पूरी स्टारकास्ट की झलक दिखा दिया है. राजकुमार राव के अलावा इस फिल्म में स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला और अंशुमान पुश्कर लीड रोल में दिख रहे हैं. इसके साथ ही हुमा कुरैशी के आइटम नंबर की भी झलक दिख रही है.

साभार – lalluram.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *