Advertisement

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रोमो वीडियो जारी

टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर इन दिनों अपने पॉपुलर टीवी शोक्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं, अब मेकर्स ने इस शो की प्रीमियर डेट का खुलासा कर दिया गया है. मेकर्स ने शो का एक प्रोमो भी जारी कर दिया है. इस प्रोमो वीडियो में तुलसी वीरानी यानी स्मृति ईरानी दिखाई दे रही हैं.

शो की प्रीमियर डेट से उठा पर्दा

बता दें कि स्टार प्लस ने ऑफिशियल प्रोमा वीडियो शेयर करने के साथ प्रीमियर डेट भी रिवील कर दिया है. पोस्ट में बताया गया है कि यह शो 29 जुलाई, 2025 से शुरू होगा. शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’  के एपिसोड स्टार प्लस पर 10:30 बजे से टेलीकास्ट किए जाएंगे.

स्टार प्लस ने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. 25 साल के बाद तुलसी वीरानी लौट रही है. एक नई कहानी के साथ. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 एक बार फिर तैयार है हर घर का हिस्सा बनने. क्या आप भी तैयार हो?’

बेहद दिलचस्प है शो का प्रोमो

सामने आए शो के प्रोमो में एक फैमिली को स्मृति ईरानी के शो के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. एक महिला कहती है कि उसका ये पसंदीदा शो था. तभी उसका बेटा कहता है कि शो दोबारा लौट रहा है. सभी आपस में सब कन्फ्यूज होते हैं कि क्या राजनीति में जाने के बाद स्मृति ईरानी टीवी पर लौटेंगी? तभी स्मृति ईरानी कहती हैं, ‘क्यों नहीं लौटूंगी. हमारा 25 साल का रिश्ता जो है आपसे. वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का.’

साभार – lalluram.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *