कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती किया जाए- सीईओ श्री मीणा

धार। बीएमओ यह सुनिश्चित करें कि पोषण पुर्नवास केंद्र में कुपोषित बच्चों को भर्ती किया जाए। इसके लिए एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता के माध्यम से कुपोषित बच्चों के पालको को बच्चे को पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती करने के लिए प्रेरित किया जाए। यह निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला कार्य बल की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि बीएमओ एएनसी का डाटा अनमोल पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। प्रार्यवेट अस्पताल जो इसका डाटा उपलोड नहीं कर रहे है उन्हे नोटिस देकर रजिस्ट्रेशन केन्सल करने की कार्यवाही करें। एनएनएम को यह कार्य प्राथमिकता से करने के लिए निर्देशित किया जाए। जिन एनएनएम को कार्य में दिक्कत आ रही है उनके लिए ऑपरेटर की व्यवस्था की जाए। जिन क्षेत्र में डाटा अपडेशन में स्थिति खराब है वहॉ बीएमओ वाहन की व्यवस्था कर एनएनएम को सब सेंटर तक पहुंचाए और डाटा अपडेट कराए। इसके लिए ड्यूटी लगाई जाए। अगले दो सप्ताह में इस कार्य को इम्पू्रव किया जाए। इस कार्य में जो लापरवाही बरत रहे है उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। इसकी मॉनीटरिंग के लिए रेंडमली चैकिंग कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एनीमिया के लोगों को आईडेन्टीफाई कर उन्हे मेडिसीन उपलब्ध कराए। सम्पूर्ण टीकाकरण के कार्य में प्रगति लाए और इस कार्य को प्राथमिकता से करें। राष्ट्रीय पल्स पोलिया टीकाकरण अभियान का एक मात्र चरण 27 फरवरी को प्रदेश के समस्त जिलों में आयोजित किया जाना है। इस संबंध में कार्ययोजना तैयार कर संबंधित को दायित्व सौपे जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के के मालवीय, सभी बीएमओं सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *