कोटा से आए विद्यार्थियों से कलेक्टर ने की मुलाकात

खरगोन। कोटा में अध्ययन कर रहे खरगोन के विभिन्न क्षेत्रों के 18 विद्यार्थियों को गुरूवार की सुबह खरगोन लाया गया। सुबह करीब 6 बजे खरगोन के इन विद्यार्थियों को उत्कृष्ट विद्यालय के नजदीक स्थित शासकीय कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम में रखा गया। सुबह करीब 11 बजे कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे। कलेक्टर श्री डाड ने उनसे परिचय करते हुए हाल-चाल जाने तथा उनकों सार्थक एप्प डाउनलोड करने के निर्देश दिए। इस एप्प के माध्यम से इन पर पूरी तरह निगरानी रखी जाएगी। साथ ही उनसे कहा गया कि 14 दिनों तक होम कोरोनटाईन रहना है। कोई भी होम कोरेनटाईन का नियम न तोड़े। एप्प के माध्यम से आप पर पूरी निगरानी होगी। यदि फिर भी नियम तोड़ा, तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री डाड ने आश्रम में रखे गए विद्यार्थियों के केयर टेकर क्रीड़ा अधिकारी अष्विन गुप्ता को निर्देश दिए कि इन विद्यार्थियों, जिनमें 13 छात्र व 5 छात्राएं है, इनके खाने की व्यवस्था नगर पालिका से कराई जाएं। इसके अलावा स्वास्थ्य टीम यहां आकर इनका परीक्षण करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *