कोरोना से लड़ने एफईएस संस्था ने दिये 250 पीपीई किट

मण्डला। कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए फाऊंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी संस्था द्वारा कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को 250 नग पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) प्रदान किये जिनकी कीमत लगभग 4 लाख रूपये है। यह किट मैदानी स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी एवं पुलिस कर्मियों की जीवन रक्षा के लिये वरदान साबित होंगे।
संस्था की ओर से सत्य शोभन दास एवं प्रद्युम्न कुमार आचार्य ने कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया से मुलाकात करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में संस्था की ओर से किट प्रदान करते हुए अपनी सहभागिता दर्ज कराई। प्रत्येक किट में प्रोटेक्टिव कवर सूट हूडकैप के साथ, सुरक्षा काले चश्मे, दस्ताने की जोड़ी, सुरक्षात्मक 3 प्लाई फेसमॉस्क, सुरक्षात्मक जूता कवर की जोड़ी एवं अपशिष्ट डिस्पोजेबल बैग है जो चिकित्सा, सफाई एवं पुलिस कर्मियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। भविष्य में संस्था द्वारा मॉस्क सहित अन्य आवश्यक सामग्री भी प्रदाय की जायेंगी। इस संस्था द्वारा मुख्यतः प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और लोगों के आजीविका में सुधार के लिए विभिन्न गतिविधियाँ की जाती है। खेती की उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ मिट्टी के संरक्षण के लिए भी संस्था द्वारा प्रयास किया जाता है। ग्राम पंचायतों की ग्राम वन समितियों, वन समितियां, जल उपभोक्ता समितियां, जल ग्रहण समितियां को सक्रिय तौर पर प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन में सहयोग किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *