भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) के फैकल्टी ऑफ साइंस एवं सी. वी. रमन सेंटर फॉर साइंस कम्युनिकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल साइंस एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीएसटी), भोपाल के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय महाविद्यालय, भोपाल के प्रो. एस. के. मल्होत्रा ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन, उनके अमूल्य योगदान तथा वैदिक गणित विषय पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया। उन्होंने वैदिक गणित के माध्यम से सरल एवं रोचक गणनाएँ प्रस्तुत कर विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि उत्पन्न की।
द्वितीय दिवस विद्यालय भ्रमण एवं विद्यार्थियों के साथ संवादात्मक (इंटरएक्टिव) सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों के दौरान गणितीय पहेलियों एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों में गणित के प्रति जिज्ञासा एवं तार्किक सोच को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का समापन समारोह 22 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया। इस अवसर पर रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, भोपाल के सहायक प्राध्यापक डॉ. लोकेंद्र सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायी व्याख्यान प्रदान किया। उन्होंने भारत के प्राचीन गणितज्ञों की समृद्ध परंपरा एवं उनके गणितीय सिद्धांतों के व्यवहारिक उपयोग पर प्रकाश डाला।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान में विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी जुड़े, जिसमें मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर अपना संदेश प्रदान किया।
समापन समारोह में रंगोली, पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिताओं के कॉलेज एवं स्कूल स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरएनटीयू के कुलपति डॉ. आर. पी. दुबे, डॉ. दुर्गा पांडेय (प्राचार्य, फार्मेसी संकाय), डॉ. अंकित अग्रवाल (डीन, फैकल्टी ऑफ साइंस), डॉ. गब्बर सिंह (एनएसएस प्रमुख), डॉ. भावना अग्रवाल (एचओडी, फिजिकल साइंस) एवं डॉ. प्रीति सिंह (समन्वयक, सी. वी. रमन सेंटर फॉर साइंस कम्युनिकेशन) सहित अन्य संकाय सदस्य तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह चार दिवसीय आयोजन विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि, नवाचार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सार्थक पहल के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।















Leave a Reply