Advertisement

सांची विश्वविद्यालय में यज्ञ एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

भोपाल।  सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में योग एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रातःकालीन यज्ञ एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों और अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी सूर्यनमस्कार और योग किया।

योग विभाग में विधिवत हवन सम्पन्न हुआ। सामूहिक सूर्य नमस्कार के माध्यम से प्रतिभागियों ने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उपेंद्र बाबू खत्री ने यज्ञ के वैज्ञानिक पक्ष से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि यज्ञ चेतना विस्तार का एक विज्ञान है और यह व्यक्तिगत ना होकर समष्टिगत चेतना का विस्तार है तथा यज्ञ समाज को एक सूत्र में बांधता है और यह विश्व कल्याण की भावना से किया जाता है ।

कार्यक्रम में अधिष्ठाता एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार मेहता, अधिष्ठाता डॉ. राहुल सिद्धार्थ, अधिष्ठाता डॉ. प्रभाकर पाण्डेय, डॉ. देवेन्द्र सिंह, उप कुलसचिव विवेक पाण्डेय तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ. हरीश चंद्रवंशी समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने युवाओं को विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने, राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने तथा योग एवं आयुर्वेद को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आरएन गुप्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सभी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *