भोपाल। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी, भोपाल द्वारा बोट क्लब पर स्वदेशी मैराथन एवं पारंपरिक भारतीय परिधान रैली का आयोजन किया गय।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलगुरु डॉ. विजय सिंह, और कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस थीम गीत “लक्ष्य गीत” से हुई, जिसके पश्चात वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, दर्शन एवं आज के युवाओं के लिए उनके प्रेरक विचारों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, स्वदेशी संस्कृति, शारीरिक फिटनेस, अनुशासन एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
स्वदेशी मैराथन एवं रैली में प्रतिभागियों ने पंजाबी, मराठी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़ एवं गोंडी सहित विभिन्न पारंपरिक भारतीय परिधानों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान “युवा शक्ति – राष्ट्र शक्ति” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा, जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाता रहा।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण के रूप में सभी प्रतिभागियों को अपर लेक में नौकायन का अवसर प्रदान किया गया, जिससे कार्यक्रम और भी यादगार बन गया। यह आयोजन युवाओं में स्वदेशी मूल्यों, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक उत्तरदायित्व, युवा सशक्तिकरण एवं शारीरिक स्वास्थ्य का सशक्त संदेश देने में सफल रहा।
एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। स्वदेशी सोच, अनुशासन और आत्मनिर्भरता को अपनाकर ही युवा राष्ट्र को सशक्त बना सकते हैं। ऐसे आयोजन युवाओं में आत्मगौरव और राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत करते हैं।
एसजीएसयू के कुलगुरु डॉ. विजय सिंह और कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि युवा शक्ति ही किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत होती है। शारीरिक फिटनेस, मानसिक अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने वाला युवा ही स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बना सकता है और विश्वविद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे प्रयास करता रहेगा।
कार्यक्रम का समापन डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. विनोद कुमार शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। साथ ही डॉ. संजु शर्मा, डॉ. आशी दीक्षित, एनएसएस अधिकारी डॉ. नितिन कुमार ढिमोले सहित शिक्षकगण एवं लगभग 150 एनएसएस स्वयंसेवकों की कार्यक्रम में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस सह-समन्वयक सुरभि कालिया एवं एनएसएस स्वयंसेवक श्री पवन पटेल द्वारा किया गया।















Leave a Reply