भोपाल ।नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा 10 से 18 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम (प्रगति मैदान), नई दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में विश्वरंग-आईसेक्ट पब्लिकेशन द्वारा भी सक्रिय सहभागिता की जा रही है।
इसी के अंतर्गत संतोष चौबे द्वारा विश्व पुस्तक मेले से संबंधित पोस्टर तथा आईसेक्ट पब्लिकेशन के फोल्डर का औपचारिक लोकार्पण किया गया, जो आईसेक्ट की साहित्यिक गतिविधियों एवं प्रकाशन यात्रा को दर्शाता है।
आईसेक्ट पब्लिकेशन के वरिष्ठ प्रबंधक श्री महीप निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में आईसेक्ट पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित कंप्यूटर विज्ञान, साहित्य, कला, संस्कृति, लोक परंपरा, स्वास्थ्य, योग, कौशल विकास, विज्ञान तथा बाल साहित्य से संबंधित 600 से अधिक पुस्तकें, मोनोग्राफ एवं पत्रिकाएँ प्रदर्शित की जाएंगी। इसके साथ ही प्रवासी भारतीय लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों को भी विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा, जो पाठकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
मेले के दौरान पाठकों एवं साहित्य प्रेमियों के लिए लेखक संवाद, पुस्तक विमोचन, ‘लेखक से मिलिए’ जैसे विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आईसेक्ट पब्लिकेशन द्वारा 100 से अधिक नए पुस्तक शीर्षकों को प्रदर्शित भी किया जाएगा।
विश्व पुस्तक मेले में आईसेक्ट पब्लिकेशन का स्टॉल हॉल नंबर–2 में स्टॉल नंबर N-2 पर स्थित रहेगा, जहाँ साहित्यिक चर्चा एवं विचार-विमर्श के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
विश्व रंग के निदेशक एवं वरिष्ठ लेखक श्री संतोष चौबे ने इस अवसर पर कहा कि विश्व पुस्तक मेला लेखकों, पाठकों और प्रकाशकों के बीच संवाद का एक सशक्त मंच है, जहाँ विचारों का आदान-प्रदान और साहित्य की विविध धाराओं से परिचय संभव हो पाता है, आईसेक्ट पब्लिकेशन निरंतर गुणवत्ता पूर्ण, समकालीन और सामाजिक सरोकारों से जुड़ा साहित्य पाठकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने सभी लेखकों, पाठकों एवं पुस्तक प्रेमियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में विश्व पुस्तक मेले में पहुँचकर साहित्यिक संवाद का हिस्सा बनें और पुस्तकों से जुड़ने की इस समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाएँ।















Leave a Reply