बडवानी : अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला बडवानी में बस स्टैंड से राजघाट रोड ईट भट्टों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमूल मण्डलोई, सभी जिला बाल श्रम टास्क फोर्स समिति के सदस्य, जिला बाल श्रम नोडल अधिकारी श्री लखन सिंह भंवर, श्रम निरीक्षक श्रीमती अर्चना यादव, निलेश परमार, अंकित किराड, जिला बाल कल्याण समिति से श्रीमती मिनाक्षी बर्वे, श्रीमती स्मिता अत्रे, श्री मनीष गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग से श्री अखिलेश जमरे, शैलेश बैरागी, ग्यारसीलाल खन्ना, पुलिस विभाग से श्री पंकज दासोंधी, जनसाहस से श्री रविन्द्रेसिंह राठौर, मुकेश अलन्सेल, आस संस्था एवं पेरालिगल वालिएंटर उपस्थित थे । सभी के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति से जुड़ी जानकारी दी गई। अपने आसपास किसी बाल श्रमिक नियोजित पाए जाने पर किसी प्रकार से उसकी सहायता की जा सकती है उसके विरुद्ध शिकायत कहां की जा सकती है संबधित जानकारी दी जाकर नियोजको को वैधानिक प्रावधनो की जानकारी दी गई। उपरोक्त गतिविधि के उपरांत जागरूकता अभियान की आगामी कार्ययोजना निर्माण व शासन द्वारा बच्चों के लिए संचालित योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में जिला बाल श्रम टास्क फोर्स के साथ बैठक आयोजित की गई ।
अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Reply