Advertisement

“सेंड स्टोन उत्पादों की पैकेजिंग एवं लॉजिस्टिक” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

ग्वालियर : “एक जिला – एक उत्पाद” में चयनित ग्वालियर जिले के उत्पाद “सेंड स्टोन उत्पादों की पैकेजिंग एवं लॉजिस्टिक” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में शामिल हुए उद्यमियों को सेंड स्टोन की स्मार्ट पैकिंग सहित पैकिंग के नए-नए तरीके व्यवहारिक रूप से समझाए गए। कार्यशाला के दौरान भारतीय पैकेजिंग संस्थान के प्रतिनिधि दल द्वारा स्टोन पार्क की औद्योगिक इकाईयों का भ्रमण भी किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भारतीय पैकेजिंग संस्थान मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय होटल में आयोजित हुई इस कार्यशाला में स्टोन पार्क की 35 इकाईयों के 50 से अधिक आर्टिजन्स एवं उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का समापन बुधवार 19 नवम्बर को होगा। कार्यशाला में संयुक्त संचालक उद्योग श्री सुनील त्रिपाठी, लघु उद्योग भारतीय संगठन के प्रांताध्यक्ष श्री सोबरन सिंह तोमर एवं सेंड स्टोन पार्क के संरक्षक श्री उपेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। भारतीय पैकेजिंग संस्थान की प्रतिनिधि असिस्टेंट प्रो. श्रीमती फोरम बदानी एवं श्रीमती पूनम वेद द्वारा सेंड स्टोन पैकेजिंग पर उपयोगी प्रजेंटेशन दिया। साथ ही उद्यमियों से संवाद कर उन्हें पैकेजिंग से संबंधित आधुनिक तकनीकी बारीकियां बताईं। कार्यशाला का संचालन सहायक संचालक एवं प्रबंधक उद्योग श्री अल्ताफ रजा एवं श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *