Advertisement

शहर के पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंपों पर भी शक्ति दीदियों ने संभाली कमान

ग्वालियर : ग्वालियर शहर में कम्पू व एसएएफ रोड पर पुलिस वेलफेयर के लिये संचालित तीनों पेट्रोल पंपों पर भी शक्ति दीदियों ने कमान संभाल ली है। पुलिस महानिरीक्षक एवं एसएएफ के प्रभारी आईजी श्री अरविंद कुमार सक्सेना के विशेष सहयोग से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इन पेट्रोल पंपों पर भी जरूरमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में “शक्ति दीदी” बनाया है। गुरुवार को शहर के 5 पेट्रोल पंपों पर 6 और जरूरतमंद महिलाओं ने “शक्ति दीदी” फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी संभाली है। जिले में कुल मिलाकर अब तक 85 जरूरतमंद महिलाओं को विभिन्न पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में शक्ति दीदी की जिम्मेदारी देकर आत्मनिर्भर बनाया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को एसएएफ रोड स्थित विशेष सशस्त्र बल 13 बटालियन के पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप पर सुश्री कौशल्या थापा को शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपी। इसी तरह उन्होंने ईदगाह कम्पू के समीप स्थित दूसरी वाहिनी के पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पम्प पर सुश्री अंजली व सुश्री नंदनी को शक्ति दीदी बनाया। इसी कड़ी में उन्होंने एसएएफ गुढ़ागुढ़ी रोड पर स्थित 14वी वाहिनी के पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप पर सुश्री अनीता देवी को जैकेट पहनाकर शक्ति दीदी बनाया। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इन महिलाओं का पुष्पाहारों से स्वागत सत्कार कर उन्हें शक्ति दीदी नवाचार के तहत फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में आत्मनिर्भर बनाया।

इसी तरह अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सी बी प्रसाद ने चेतकपुरी स्थित आर के फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर सुश्री मीना बाथम को एवं एसडीएम ग्वालियर श्री प्रदीप शर्मा ने गदाईपुरा स्थित रामजानकी फ्यूल्स पर सुश्री कविता बाथम को शक्ति दीदी के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्वालियर जिले में “शक्ति दीदी” के नाम से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नवाचार किया है। “शक्ति दीदी” नवाचार के तहत जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में पेट्रोल पंपों पर नौकरी दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए कि शक्ति दीदियों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें प्रावधानों के अनुसार मानदेय व सुविधायें प्रदान की जाएं। संबंधित एसडीएम, तहसीलदार पुलिस अधिकारी, पेट्रोल पंप संचालक एवं शक्ति दीदियों को शामिल कर एक वॉट्सएप ग्रुप में नई शक्ति दीदियों को जोड़ने के लिये भी कहा गया है। शक्ति दीदियों को सरकार की अन्य योजनाओं से भी कराया जा रहा है लाभान्वित जिले में शक्ति दीदी बनाई गईं सभी जरूरतमंद महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित कराया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर सभी शक्ति दीदियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना, बीमा सुरक्षा योजना एवं उनकी बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना से जोड़ने का काम जारी है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को पात्रता के अनुसार शक्ति दीदियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *