जबलपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित संभागीय बाल भवन, जबलपुर के बच्चों द्वारा जगन्नाथ रथ यात्रा का प्रतीकात्मक आयोजन किया गया। रथ यात्रा के प्रतीकात्मक आयोजन की शुरुआत भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा की पूजा अर्चना कर की गई। इस अवसर पर संभागीय बाल भवन की नवागत सहायक संचालक कुमारी शिवानी मौर्य इंडिया पोस्ट बैंक की प्रबंधक श्रीमती श्रद्धा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास गिरीश बिल्लोरे भी मौजूद थे। बाल भवन के बच्चों द्वारा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा के रथ डॉ रेणु पांडे के मार्गदर्शन में बनाये गये थे। डॉ रेणु पांडे ने बताया कि संभागीय बाल भवन में प्रतिवर्ष रथ यात्रा के पूर्व बच्चों को विशेष प्रशिक्षण देकर रथ तैयार कराया जाता है। इस गतिविधि से बच्चों को भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित कराया जाता है। आयोजन में श्रीमती विजयलक्ष्मी अय्यर, डॉ शिप्रा सुल्लेरे, श्रीमती मोहनी मोघे, देवेन्द्र यादव, सोमनाथ सोनी एवं मीना सोनी का सराहनीय योगदान रहा।
बाल भवन के बच्चों ने किया जगन्नाथ रथयात्रा का प्रतीकात्मक आयोजन

Leave a Reply