क्रांतिकारी वीर सरदार उधम सिंह जी की शौर्यगाथा पर केंद्रित आयोजन महू में हुआ

म.प्र. शासन, संस्कृति विभाग, संस्कृति परिषद् पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में नाट्य मंचन आयोजित किया गया । सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महू इंदौर जिले के श्रोताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव में देश भक्त वीर उधम सिंह के बलिदान दिवस पर केंद्रित नाट्य वाह उधम सिंह वाह मंचन को देख कर देशभक्ति के लिए भाव विभोर हुए । नाट्य मंचन का आयोजन पंजाबी साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति पर्यटन अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा भारत माता के वीर सपूत, निर्भीकता एवं अदम्य साहस के अद्वितीय प्रतीक, महान स्वंतत्रता सैनानियों के चित्र हमे प्रत्येक स्कूल में लगाकर उनके इतिहास को आने वाली पीढ़ी को बताना होगा ।
सरदार उधम सिंह जी के शौर्य और साहस इतिहास में प्रेरणादायक है, जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषी माइकल ओ’डायर को लंदन जाकर मौत के घाट उतारकर सैकड़ों निरपराध भारतीयों का प्रतिशोध लेने वाले मां भारती के वीर सपूत व महान क्रांतिकारी अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी की देश के प्रति भक्ति और समर्पण से देश की वर्तमान भावी पीढ़ी को अवगत कराने के लिए पंजाबी साहित्य अकादमी की निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी को इस कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई देती हूं।
सिखों के नौवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी और उनका पूरा परिवार धर्म की रक्षा के लिए शहीद हो गए । गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबजादों की याद में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीर बाल दिवस की घोषणा की गई । पंजाबी साहित्य अकादेमी और प्रदेश की सिख संगत के प्रयासों से संभव हो पाया ।
तिलक बाल गंगाधर और चंद्र शेखर आजाद जी को भी नमन करती हूं ।हमे देश की आजादी के बलिदानियों के इतिहास को हमेशा याद करना होगा।
आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए अकादमी की निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी ने बताया की इसी माह में 31 जुलाई को देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले भारत मां के वीर सपूत महान क्रांतिकारी शहीद सरदार उधम सिंह जी का बलिदान दिवस है और इसलिए पंजाबी साहित्य अकादमी का उद्देश है कि मध्यप्रदेश में अजादिंके अमृत महोत्सव में लोक संस्कृति ,भाषा उद्भव और विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहे ।
नाट्य मंचन की प्रस्तुति नाट्य लोक संस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था जबलपुर द्वारा की गई । कार्यक्रम में स्वागत पीयूष अग्रवाल द्वारा किया गया । आभार महेश बागड़ी कार्यक्रम सूत्रधार वर्मा । आयोजन के सूत्रधार श्री पीयूष अग्रवाल, श्री महेश बागड़ी एवं श्री राजेश वर्मा रहे।
आयोजन श्री गुरू सिंघ सभा, महू, नटराज रंग समूह, महू, महू कला मंच, वामा ग्रुप, महू, हम फाउण्डेशन, महिला संघ, महू, आइडियल क्लब, वालमिकी समाज महू की स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से संपन्न कराया गया।
संजय गर्ग ,दविंदर सिंह ग्रोवर ,राधेश्याम यादव ,कंचन सिंह चौहान ,शेखर बुंदेला ,रामकिशोर शुक्ला ,दिनेश बिवाल, ओमजी प्रसाद, हरदीप सिंह भाटिया, राजीव खनूजा रतनजीत सिंह शैरी,हरजीत सिंह शैरी, कुलवंत सिंह शैरी,सुरिंदर सिंह, तेजिंदर, मुकेश बेदी ,सुनील तिवारी,सरदार मालवीय, शिव शर्मा जी, शिलेश गिरजे, राय बहादुर सिंह , नगर अध्यक्ष महिला विंग आदि कई लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रोहिनी अग्रवाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *