जनसहयोग से जिले में 62 स्क्रीनिंग चिकित्सकीय किट मिली

छिन्दवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में शत-प्रतिशत रहवासियों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये जनसहयोग से स्क्रीनिंग चिकित्सकीय किट की व्यवस्था की गई है। यह स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये रोटरी क्लब छिन्दवाड़ा द्वारा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सुमन को आज 25 स्वास्थ्य किट सौपी गई। इस चिकित्सकीय किट में एक इन्फ्रारेड थर्मामीटर, एक प्लस ऑक्सीमीटर, दो पी.पी.ई. किट, दो एन-95 मास्क, 3 थ्री-लेयर मास्क और 20 हैंड ग्ल्ब्स हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री अर्पित नेमा और रोटेरियन सर्वश्री संदीप चंदेल, हरीश गुगनानी, राजकुमार अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, मनोज अग्रवाल, आशीष जैन, शोभित मिगलानी आदि उपस्थित थे।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अतुल सिंह ने बताया कि इस स्क्रीनिंग चिकित्सकीय किट से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिले के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी, संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान हो सकेगी और उनकी पहचान के बाद तत्काल उनका आवश्यक उपचार हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व थोक सब्जी एवं फल विक्रेता संघ के श्री संदीप पटेल द्वारा 16, समाजसेवी श्री अंबिका प्रसाद तुलस्यान द्वारा 5, अधिवक्ता श्री मुकुल सोनी द्वारा 5, छप्पन भोग रेस्टोरेंट के संचालक श्री रिंकू नेमा द्वारा 2, श्री जितेश अग्रवाल द्वारा 3, सिंधी समाज द्वारा 2 और ऑरकॉन्स के संचालक श्री राजेश अग्रवाल द्वारा 4 स्क्रीनिंग चिकित्सकीय किट उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सुमन के निर्देशानुसार प्रारंभ में छिन्दवाड़ा अनुविभाग में डोर टू डोर जाकर जनसहयोग से प्राप्त इन चिकित्सकीय संसाधनों के माध्यम से प्रत्येक रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अधिक कारगर सिध्द होगा। उन्होंने जिला प्रशासन को किये गये जनसहयोग के लिये सभी संगठनों और समाजसेवी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये जिले के नागरिकों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का अनिवार्यत: उपयोग करें और यदि आवश्यक हो तभी यात्रा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *