झोझी गांव की गौशाला में सौ से अधिक गौ वंशों को मिला आसरा

जबलपुर। जिले के शहपुरा विकासखण्‍ड के कृषक बहुल ग्राम पंचायत मालकछार के पोषक ग्राम झोझी में मुख्‍यमंत्री गौसेवा योजना के अंतर्गत महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 27 लाख 71 हजार रूपये की लागत से अत्‍याधुनिक गौशाला भवन का निर्माण कराया गया है।
वर्तमान में झोझी के गौशाला में आस-पास की लगभग 10 ग्राम पंचायतों के आवारा गौवंशों को सुव्‍यवस्थित वातावरण में रखकर पालन पोषण किया जा रहा है। इससे ग्राम पंचायत मालकछार सहित पड़ोसी गांवों में आवारा पशुओं से होने वाली कृषि हानि पर रोक लग गई है।
मनरेगा के परियोजना अधिकारी संदीप श्रीवास्‍तव बताते हैं कि वर्तमान में गौशाला में सौ से अधिक गौवंशों का पालन किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि गौशाला के संचालन का दायित्‍व स्‍व-सहायता समूह को सौपने की दिशा में प्रयास जारी है।
मालकछार के सरपंच राजेश सोनी कहते हैं कि इधर-उधर घूमने वाले गौवंश को गौशाला में आश्रय मिला है, यहॉं उनकी अच्‍छे से देखरेख की जा रही है। साथ ही आवारा गौवंश से कृषि को होने वाला नुकसान भी अब बंद हो गया है। वहीं झोझी निवासी जग्‍गू सोनी कहते है कि गौशाला बनने से एक ही जगह गौवंश का गोबर एकत्रित हो रहा है और इससे अच्‍छी किस्‍म की खाद बनेगी। गौशाला में ऐरा व आवारा गौवंश का जहॉं संरक्षण हो रहा है वहीं फसलों का भी अब नुकसान नहीं हो रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *