देवास अनुभाग में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में घर – घर जाकर किया स्वास्थ्य परीक्षण

     देवास। कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिये कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय , पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु ,  सी . ई . ओ . जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले , अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी श्री अरविन्द् चौहान , सी . एस . पी . अनिल सिंह राठौर के द्वारा नगर निगम / आंगनवाडी/ आशा कार्यकर्ता / स्वास्थ्य विभाग / शिक्षक विभाग / राजस्व के अमले सहित / पंचायत के सचिवो को मिलाकर शहर में 250 टीमें तथा ग्रामीण में लगभग 300 टीमे थाना प्रभारी गणो तथा तहसीलदारो के साथ पुलिस कर्मियों के सहयोग के साथ लिया गया । टीमों में 5 – 6 अधिकारी कर्मचारी को रखा गया । कुल संख्या शहरी करीब 1000 तथा ग्रामीण के 1500 सदस्यों की ट्रेनिंग आयोजित कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का प्रत्येक घर – घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी के अन्तर्गत घर के सदस्यों की संख्या तथा उनको सर्दी जुखाम / बुखार / सुखी खासी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा अचानक प्रत्येक घर के किसी एक सदस्य को चैक किया जाकर पुष्टि की गई । इस सम्पूर्ण शहरी / ग्रामीण क्षैत्रो की चैकिंग 4 – 5 दिनों में सम्पूर्ण अनुभाग में पूर्ण कराली गई है । शहर में 250 आंगनवाडियाँ है । उनके मान से प्रत्येक दल के गठन का पैमाना माना जाकर हेल्थ सर्वे कार्य पूर्ण करवाया गया । इस परीक्षण में अनुभाग देवास शहरी क्षेत्र में कुल घर  60 हजार 1 सौ अर्थात कुल व्यक्ति 3 लाख 4 हजार 222 मेंसर्दी/जुखाम/बुखार/सुखी खासी लक्षण वाले व्यक्ति 536 तथा ग्रामीण क्षेत्र में कुल घर 40 हजार 336 के  कुल व्यक्ति 2 लाख 25 हजार 126 में सर्दी/जुखाम/बुखार/सुखी खासी लक्षण वाले 1 हजार 400 व्यक्ति पाये गए।  उपरोक्त सर्वे से प्राप्त डेटा के आधार पर शहरी क्षेत्र में 536 व्यक्तियों में प्राथमिक सर्दी / जुखाम / खासी / बुखार के लक्षण पाये गये तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1400 लोगों को उपरोक्त प्राथमिक लक्षण पाये गये । इस प्रकार उपरोक्त शहर एवं ग्रामीण कुल 1936 व्यक्तियों की जांच के लिये अलग स्वास्थ्य टीम RRT ( रेपिड रिस्पॉन्स टीम ) तैयार की गई है । जिसमें डाक्टरर्स के साथ ANM / फार्मा सिस्ट / MPw आशा कार्यकर्ता / BCM को रखा गया है । ये जांच कार्य 3 दिवस में पूर्ण कराने का ध्येय रखा गया है । ताकि कोरोना संक्रमण को रोकने या उसकी ओर बढ़ने वाले पेसेन्ट को इम्यून सिस्टम की भी जांच कर उपचार किया जा सकें । इसी तरह का कार्य देवास जिले की अन्य अनुभाग एवं तहसील स्तर पर भी किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *