सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया जा रहा है उपार्जन कार्य

नरसिंहपुर। जिले के 100 उपार्जन केन्द्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार उपार्जन केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।
         जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए उपार्जन केन्द्र पर एक दिन में केवल 06 किसानों को ही एसएमस भेजकर बुलाया जा रहा है। जिन किसानों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं उन्हें फोन कर बताया भी जा रहा है कि उपार्जन केन्द्र पर वृद्ध, बच्चों तथा अस्वस्थ्य व्यक्ति को लेकर न आएं। इसके साथ ही किसानों से मुंह को मास्क या गमछे से ढंकने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईश भी दी जा रही है। उपार्जन केन्द्रों पर गुणवत्ता परीक्षक, नोडल अधिकारी, उपार्जन केंद्र ऑपरेटर एवं हम्मालों द्वारा मास्क का उपयोग किया जा रहा है तथा समय-समय पर हाथ सैनिटाइजर अथवा साबुन से साफ कराए जा रहे हैं। किसानों, मजदूरों, हम्मालों के खरीदी केन्द्रों पर हाथ सेनिटाइज करवाये गये। इसके बाद ही उपार्जन कार्य शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *